Home ऑटो Honda Activa: होंडा ने ग्राहकों की कराई मौज! दमदार माइलेज वाले स्कूटर्स...

Honda Activa: होंडा ने ग्राहकों की कराई मौज! दमदार माइलेज वाले स्कूटर्स पर 5500 रुपये का बेनिफिट, साथ में मिलेगा इस सर्विस का जबरदस्त फायदा

Honda Activa: होंडा के दमदार माइलेज वाले स्कूटर्स पर 5500 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। इसके साथ में 3 साल तक फ्री सर्विस पैकेज का फायदा भी दिया जा रहा है।

Honda Activa
Photo Credit: Honda

Honda Activa: टू व्हीलर मार्केट में होंडा एक्टिवा स्कूटर का रुतबा अभी भी कायम है। काफी लोग होंडा एक्टिवा स्कूटर को खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस गर्मी के सीजन में नई स्कूटी घर लाने की सोच रहे हैं, तो होंडा आपके लिए धांसू ऑफर लेकर आया है। होंडा एक्टिवा 110 और होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर्स पर 5500 रुपये का लाभ मिल सकता है। इतने जानदार माइलेज वाले स्कूटर्स पर इतनी तगड़ी छूट किसी को भी प्रभावित कर सकती है। टू व्हीलर कंपनी ने दावा किया है कि इस छूट के साथ कई अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

Honda Activa के धांसू स्कूटर्स पर 5500 रुपये का बेनिफिट

स्कूटर की माइलेज सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में होंडा एक्टिवा 110 स्कूटर की बात करें, तो इसमें 42KMPL की माइलेज दे सकता है। वहीं, होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर 47KMPL की माइलेज दे सकता है। यहां पर आपको बता दें कि स्कूटर की माइलेज राइडर के स्कूटर चलाने के ढंग पर निर्भर करती है। अगर आप सीमित रफ्तार और सही तरीके के साथ स्कूटर ड्राइव करते हैं, तो स्कूटर लंबे समय तक शानदार माइलेज प्रदान दे सकता है। होंडा एक्टिवा के इन स्कूटर्स पर 3 साल तक फ्री सर्विस पैकेज की सुविधा दी जाएगी। होंडा ने बताया है कि इस ऑफर का लाभ केवल 30 अप्रैल 2025 तक रहेगा।

स्पेक्सहोंडा एक्टिवा 110होंडा एक्टिवा 125
इंजन109.51cc123.92cc
पावर7.73bhp 8.3bhp
टॉर्क8.9Nm 10.5Nm
टॉप स्पीड85KMPH94KMPH
माइलेज42KMPL 47KMPL

होंडा एक्टिवा स्कूटर्स में मिलता है दमदार पावरट्रेन

फेमस दो पहिया मेकर होंडा ने होंडा एक्टिवा 110 स्कूटर में 109.51cc का इंजन मिलता है। यह 7.73bhp की ताकत और 8.9Nm का टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 85kmph की है। इसमें सीबीएस तकनीक के साथ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही टेलीस्कोपिक सस्पेंशन से राइडर्स को काफी दमदार राइड का लुत्फ मिलता है।

वहीं, दूसरी ओर, होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में 123.92cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह 8.3bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में भी सीबीएस तकनीक का यूज किया गया है। फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। Honda Activa के दोनों ही स्कूटर्स में धाकड़ परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।

Exit mobile version