Saturday, April 26, 2025
HomeऑटोHonda CB300R: रेट्रो डिजाइन, पावरफुल इंजन, एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक सेफ्टी...

Honda CB300R: रेट्रो डिजाइन, पावरफुल इंजन, एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक सेफ्टी में करते हैं इजाफा! होंडा ने इस वजह से बाइक को किया रिकॉल

Date:

Related stories

Honda CB300R: होंडा की बाइक अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए राइडर्स के बीच पॉपुलर है। ऐसे में अगर आप किसी स्ट्रीट बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो होंडा सीबी300आर पर दांव लगा सकते हैं। इस स्ट्रीट लुक मोटरसाइकिल में रेट्रो डिजाइन दिया गया है। ऐसे में बाइक का ओवरऑल डिजाइन किसी भी राइडर को लुभावना लग सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि होंडा की यह धाकड़ बाइक सिर्फ 1 ही वेरिएंट में आती है। जापानी कंपनी की यह बाइक 2 कलर विकल्पों के साथ मार्केट में आती है, जिसमें Matte Massive Grey और Pearl Spartan Red शामिल है।

Honda CB300R बाइक में मिलते हैं दमदार सेफ्टी फीचर्स

जापानी टू व्हीलर मेकर ने होंडा सीबी300आर बाइक में राउंड हैडलाइट, मस्कुलर बॉडीवर्क का इस्तेमाल किया है। बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप के साथ 9.7 लीटर का फ्यूल देखने को मिलता है। होंडा की इस बाइक में एलसीडी यूनिट मिलती है। इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर, फ्यूल रीडिंग और गियर पोजिशन इंडिकेटर की सुविधाएं देखने को मिलती हैं। इस स्ट्रीट डिजाइन बाइक में सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा गया है।

बाइक मेकर ने इसमें एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा जोड़ी है। ऐसे में राइडर्स को बाइक चलाने के दौरान सेफ्टी की कोई चिंता नहीं रहती है। होंडा ने इस बाइक में 286cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह 30bhp की ताकत और 27nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। साथ में स्लीप और असिस्ट क्लच की सुविधा भी दी गई है।

स्पेक्सहोंडा सीबी300आर
इंजन286cc
पावर30bhp
टॉर्क27nm
ट्रांसमिशन 6 स्पीड

होंडा सीबी300आर को इस वजह से किया गया रिकॉल

वहीं, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Honda CB300R मोटरसाइकिल को एक बड़ी खामी की वजह से वापस बुलाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बाइक की हैडलाइट के इंटरनल पीसीबी स्ट्रकचर में किसी तरह की दिक्कत आई है। इस वजह से हैडलाइट के लंबे इस्तेमाल पर राइडर्स को काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है बाइक में वाइब्रेशन और टर्मिनल की तारों में कुछ समस्या आ रही है। अगर यह दिक्कत लंबे समय बनी रहती है, तो बाइक की हैडलाइट हमेशा के लिए बंद हो सकती है। यही कारण है कि जापानी टू व्हीलर कंपनी ने इस दमदार बाइक को अपनी मर्जी से रिकॉल किया है। ताकि बाइक की इस परेशानी को दूर किया जा सके। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 240000 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories