Home ऑटो Honda CB350C Classic 2025: सिर्फ कंफर्ट ही नहीं, सेफ्टी में भी किसी...

Honda CB350C Classic 2025: सिर्फ कंफर्ट ही नहीं, सेफ्टी में भी किसी से कम नहीं है ये पावरफुल बाइक; लंबी जर्नी में काम आती है यह खास टेक्नोलॉजी

Honda CB350C Classic 2025: होंडा सीबी350 सी क्लासिक 2025 क्रूजर बाइक काफी लुभावने डिजाइन के साथ आती है। इसमें राइडिंग बेहतर करने के लिए एक खास तकनीक दी गई है।

Honda CB350C Classic 2025
Honda CB350C Classic 2025, Photo Credit: Honda India

Honda CB350C Classic 2025: क्रूजर बाइक सेगमेंट में होंडा का जलवा अभी भी बरकरार है। जापानी दो पहिया वाहन मेकर अपनी कई शक्तिशाली मोटरसाइकिलों की वजह से दुनियाभर में मशहूर है। ऐसे में अगर आप भी होंड की किसी क्रूजर मोटरसाइकिल को लेने की सोच रहे हैं, तो आपको इस खबर से अच्छी जानकारी मिल सकती है। इससे आपको होंडा की क्रूजर बाइक लेने में काफी सुविधा हो सकती है। टू व्हीलर कंपनी की होंडा सीबी350 सी क्लासिक 2025 बाइक अपने आकर्षक डिजाइन से किसी को भी लुभाने में कामयाब हो सकती है।

Honda CB350C Classic 2025 की कीमत

जापानी दो पहिया निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि CB350C DLX PRO SPECIAL EDITION का प्राइस 201900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय की गई है।

काफी आकर्षक है होंडा सीबी350 सी क्लासिक 2025 का डिजाइन

बाइक मेकर ने बताया है कि होंडा सीबी350 सी क्लासिक 2025 मोटरसाइकिल में फ्रंट और रियर फेंडर पर स्ट्रिप्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक के फ्यूल टैंक पर भी स्ट्रिप्स देखने को मिलते हैं। ऐसे में बाइक एक बोल्ड लुक को प्रदर्शित करती है। बाइक के पीछे की तरफ क्रोम फिनिश ग्रिप सही चमक देती है। यह स्पेशल एडिशन के क्लासिक स्टाइल को बेहतर बनाता है। साथ ही आपके पीछे बैठने वाले राइडर को आराम और सुविधा भी देता है।

खास टेक्नोलॉजी से आसान हो जाती है राइडिंग

वहीं, कंपनी ने मोटरसाइकिल में दो लेवल का कम्फर्ट और अनलिमिटेड राइडिंग का मजा मिलता है। स्प्लिट सीट एक्स्ट्रा कुशनिंग और एर्गोनॉमिक डिजाइन देती है, जिससे लंबी राइड भी आसान लगती है। चाहे आप राइडर हों या पीछे बैठने वाले हर मील पर शानदार सपोर्ट मिलेगा। पूरे दिन की राइडिंग काफी बेहतर एक्सपीरियंस देती है। इसके साथ ही बाइक में असिस्ट और स्लीपर क्लच को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इसमें होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। यह पिछले पहियों के टॉर्क को एडजस्ट करके फिसलन वाली जगहों पर बेहतरीन ग्रिप और स्टेबिलिटी पक्का करती है।

स्पेक्सहोंडा सीबी350 सी क्लासिक 2025
इंजन348.36cc
पावर20.7bhp
टॉर्क29.5Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज35kmpl

दमदार सेफ्टी के साथ मिलती है तगड़ी परफॉर्मेंस

उधर, होंडा सीबी350 सी क्लासिक 2025 बाइक में सुरक्षा के लिए साइड स्टैंड के साथ इंजन इन्हीबिटर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हाजर्ड स्विच और ड्यूल चैनल एबीएस फीचर दिया गया है। पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 348.36cc का बीएस-6 इंजन दिया गया है। यह 20.7bhp की पावर और 29.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो यह बाइक लगभग 35kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है।

Exit mobile version