Home ऑटो Honda City Hybrid: देश की सबसे फ्यूल एफिशियंट सेडान पर 95K रुपये...

Honda City Hybrid: देश की सबसे फ्यूल एफिशियंट सेडान पर 95K रुपये बचत का सुनहरा अवसर, 27KMPL से ज्यादा की माइलेज के साथ मिलती है सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी

Honda City Hybrid: होंडा कार कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान कार पर 95000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, यह कार देश की सबसे फ्यूल एफिशियंट सेडान गाड़ी है। यह कार 27KMPL से ज्यादा की माइलेज देती है।

Photo Credit: Honda, Honda City Hybrid

Honda City Hybrid: जून 2025 के कारों के आंकड़ें जारी करने के बाद कई कार कंपनियों ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए तरह-तरह की रणनीति अपनाई है। होंडा इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार पर छूट देने का ऐलान किया है। होंडा सिटी हाइब्रिड को खरीदना चाहते हैं, तो आपको हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है। कार मेकर ने दावा किया है होंडा सिटी हाइब्रिड देश की सबसे फ्यूल एफिशियंट सेडान कार है। ऐसे में इसे चलाने पर गाड़ी कम फ्यूल का इस्तेमाल करेगी। साथ ही पर्यावरण को नुकसान भी कम पहुंचाएगी। इतना ही नहीं, इसे चलाने में लोगों को फायदा भी होगा।

Honda City Hybrid पर 95000 रुपये का फायदा

कार मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान कार का दाम कम किया गया है। पहले इसकी एक्सशोरूम कीमत 20.85 लाख रुपये थी। मगर अब इसे 19.89 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों को करीब 95000 रुपये का लाभ हो सकता है।

Photo Credit: Honda

Honda City Hybrid में मिलती है हाईटेक टेक्नोलॉजी

धाकड़ होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान कार में काफी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कार कंपनी ने इस कार में सेल्फ चार्जिंग तकनीक को शामिल किया है। ऐसे में इस कार को बाहर से किसी भी तरह की चार्जिंग की जरूरत नहीं है। यह कार खुद ही गैसोलीन इंजन और बैटरी के जरिए चार्ज हो सकती है। इस सेडान में LED लाइटिंग पैकेज दिया गया है। इसमें क्लाईमेट कंट्रोल, सनरुफ, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

स्पेक्सहोंडा सिटी हाइब्रिड
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल
पावर96bhp
टॉर्क109Nm
गियरबॉक्सe-CVT
माइलेज27.26KMPL

होंडा सिटी हाइब्रिड का धाकड़ इंजन

वहीं, Honda City Hybrid कार के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें फुल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ में 2 इलेक्ट्रिक मोटर आती है। यह 96bhp की पावर और 109Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसमें e-CVT गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह कार 27.26KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है।

Exit mobile version