रविवार, नवम्बर 9, 2025
होमऑटोHonda Civic 2026: नए अवतार में जल्द धमाका कर सकती है आइकॉनिक...

Honda Civic 2026: नए अवतार में जल्द धमाका कर सकती है आइकॉनिक गाड़ी, क्या मिलेगा लग्जरी इंटीरियर और हाइब्रिड इंजन? जानें लीक्स

Date:

Related stories

Honda Civic 2026: इस साल का कुछ ही टाइम बचा है। ऐसे में कई बड़ी वाहन कंपनियां अपने नए मॉडलों को लाने की तैयारी कर रही हैं। इसमें जापानी कार कंपनी होंडा का नाम भी शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल के आखिर तक होंडा अपनी आइकॉनिक कार सिविक को नए अंदाज में इंडिया में उतार सकती है। इस बारे में कुछ खास जानकारी सामने आई है।

Honda Civic 2026 कब तक देगी दस्तक, क्या होगी संभावित कीमत?

ताजा लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग होंडा सिविक 2026 कार को दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक भारतीय बाजार में उतारने की योजना है। वहीं, इसका संभावित दाम 20 से 30 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बाबत कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

होंडा सिविक 2026 में धूम मचाएगा नया डिजाइन और पावरफुल फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी होंडा सिविक 2026 गाड़ी में बाहरी लुक पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार हो सकता है। फ्रंट में नया बंपर, नए डिजाइन की ग्रिल, अपडेटेड हेडलाइट गार्निश और एलईडी हेडलाइट्स के एलईडी डीआरएलएस और एलईडी इंडीकेटर तथा 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।

वहीं, अपकमिंग कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें लग्जरी लुक दिया जा सकता है। इस गाड़ी में नई थीम का डैशबोर्ड, ड्यूल टोन सॉफ्ट मैटेरियल, लैदरेट सीट्स के साथ अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक थ्री जोन क्लाईमेट कंट्रोल, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बढ़िया साउंड सिस्टम और एबियंट लाइटिंग की सुविधा आने की उम्मीद है। कार में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और टीपीएमएस सहित कई अन्य सुरक्षा खूबियां मिलने का अनुमान है।

स्पेक्सहोंडा सिविक 2026 की लीक खूबियां
इंजन2.0-लीटर हाइब्रिड
पावर200bhp
टॉर्क170Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

अपकमिंग कार में मिल सकता है दमदार हाइब्रिड सिस्टम

कई लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि होंडा सिविक 2026 में 2.0-लीटर हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसमें पेट्रोल के साथ 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर आने का अनुमान है। यह 200bhp की ताकत और 170Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है। इससे कार की फ्यूल एफिशियंसी बढ़िया रहने का अनुमान है। हालांकि, अभी तक कार मेकर ने इसके बारे में कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories