Kia Seltos 2026: कार मार्केट में मिड-साइज एसयूवी की काफी डिमांड बनी हुई है। ऐसे में साउथ कोरियाई वाहन कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी पॉपुलर गाड़ी सेल्टोस का नई जेनरेशन वेरिएंट बुधवार को आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया। बीते लंबे टाइम से किआ सेल्टोस 2026 एसयूवी का इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में कंपनी ने लोगों को बड़ा तोहफा दे दिया है। साथ ही इसके कुछ फीचर्स की भी जानकारी साझा की है।
Kia Seltos 2026 की संभावित कीमत और बुकिंग डिटेल
‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किआ सेल्टोस 2026 एसयूवी की बुकिंग आज रात से ही शुरू हो गई है। ऐसे में इसके लिए ग्राहकों को 25000 रुपये की रकम देनी होगी और इसके बाद गाड़ी रिजर्व हो जाएगी। कार मेकर इस गाड़ी की कीमतों को 2 जनवरी 2026 को जारी करेगी। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका प्राइस 12 से 18 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा जा सकता है।
किआ सेल्टोस 2026 गाड़ी में मिलता है यूनिक डिजाइन और आकर्षक फीचर्स
मिडसाइज नई एसयूवी किआ सेल्टोस 2026 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एकदम नया लुक दिया गया है। गाड़ी में टाइगर नोज ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। साइड में पॉपआउट डोर हैंडल और नए एयरोओरिएंटेड व्हील्स जोड़े गए हैं। साथ ही रियर सेक्शन पर कनेक्टेड वर्टिकल टेल लैंप्स दिए गए हैं।
वहीं, खूबियों की बात करें, तो इसमें आगे की सीट्स पर नया सेंट्रल कंसोल, 12.3 इंच का ड्यूल डिस्प्ले, थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स, पैनॉरमिक सनरुफ, रिकाइलिंग सीट्स की सुविधा, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, बोस साउंड सिस्टम, एचयूडी, कनेक्टिड कार तकनीक, एबियंट लाइटिंग मिलती है। साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट और लेवल-2 एडीएएस पैकेज को जोड़ा गया है।
| स्पेक्स | किआ सेल्टोस 2026 |
| इंजन | 1.5 लीटर |
| पावर | 113bhp |
| टॉर्क | 144Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
कितना पावरफुल हो सकता है इंजन
उधर, किआ सेल्टोस 2026 एसयूवी में 3 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर एनए पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन जोड़ा गया है। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है। हालांकि, अभी तक कार कंपनी किआ मोटर्स ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। ऐसे में 2 जनवरी 2026 तक का इंतजार करना होगा।
