Maruti Suzuki: इन दिनों भले ही SUV कारों की अच्छी-खासी मांग बनी हुई है। मगर भी हैचबैक और सेडान कारों का जलवा बरकरार है। ऐसे में अगर आप किसी धांसू कार को घर लाने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार मारुति सुजुकी की इस कार पर नजर डाल लीजिए। हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Alto K10 हैचबैक कार की। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कार को ड्राइव करना काफी आसान माना जाता है। कार में हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है। साथ ही 13 इंच के स्टील व्हील्स कवर्स के साथ आते हैं। एंट्री लेवल कार सेगमेंट में यह कार काफी स्टाइलिश एक्सटीरियर के साथ आती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में मिलती है धांसू सेफ्टी खूबियां
एंट्री लेवल सेगमेंट में Maruti Suzuki की यह कार काफी दमदार खूबियों के साथ बाजार में आई थी। कार मेकर मारुति सुजुकी ने इसमें धीरे-धीरे कई सारे फीचर्स शामिल किए हैं। Maruti Suzuki Alto K10 कार में डिजिटल डिस्प्ले, स्टीयरिंग पर ऑडियो और वॉयस कंट्रोल वाला स्पीडोमीटर मिलता है। कार के इंटीरियर में हैडरुम और लेग स्पेस के लिए काफी बढ़िया डिजाइन दिया गया है। साथ ही चारों तरफ अच्छी विजिबिलिटी मिलती है।
गाड़ी में फ्रंट पावर विंडो के साथ ऑटो गियर शिफ्ट, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा आती है। इसके साथ कई धाकड़ सेफ्टी खूबियां दी गई हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, फ्रंट एंड रियर सीट बेल्ट अलर्ट और ऑटो डोर लॉक जैसी हाईटेक खूबियां दी गई हैं।

Maruti Suzuki Alto K10 Mileage
कार मेकर मारुति सुजुकी ने मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कार में 1 लीटर K-Series Dual Jet पेट्रोल इंजन दिया है। यह 66bhp की ताकत और 89nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स मिलता है। कार मेकर के मुताबिक, मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की माइलेज 24.90KMPL पेट्रोल AGS वेरिएंट में आती है। वहीं, मैन्युअल वेरिएंट 24.39KMPL की माइलेज मिलती है। ऐसे में यह कार धांसू परफॉर्मेंस दे सकती है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 |
इंजन | 1 लीटर |
पावर | 66bhp |
टॉर्क | 89nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल-AMT |
माइलेज | 24.90KMPL (पेट्रोल AGS) |
Maruti Suzuki Alto K10 Price
दमदार फीचर्स से लैस इस कार का दाम एंट्री लेवल सेगमेंट में आती है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत 423000 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।