Home ऑटो Maruti Suzuki Baleno 2025: जीएसटी में सुधार के बाद अब कितनी होगी...

Maruti Suzuki Baleno 2025: जीएसटी में सुधार के बाद अब कितनी होगी बचत, क्रूज कंट्रोल समेत धांसू माइलेज बनाती है इसे टॉप क्लास

Maruti Suzuki Baleno 2025: मारुति सुजुकी बलेनो 2025 की कीमत जीएसटी में सुधार के बाद कम हो गई है। ऐसे में इस प्रीमियम हैचबैक कार को खरीदने के लिए अब कम दाम चुकाना होगा।

Maruti Suzuki Baleno 2025
Maruti Suzuki Baleno 2025, Photo Credit: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Baleno 2025: देशभर में 22 सितंबर 2025 से जीएसटी में सुधार लागू हो चुके हैं। ऐसे में कई वाहन कंपनियों ने भी अपने मॉडलों के दाम घटा दिए हैं। ऐसे में अगर आप कार बाजार की फेमस हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो 2025 को लेने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस कार पर हजारों रुपये की बचत हो सकती है। वहीं, प्रीमियम हैचबैक का लुक और फीचर्स किसी को भी दीवाना बना सकते हैं।

मारुति सुजुकी बलेनो 2025 का प्राइस

जीएसटी में सुधार के बाद मारुति सुजुकी बलेनो 2025 का दाम 86100 रुपये तक कम हुआ है। ऐसे में अब मारुति सुजुकी बलेनो 2025 का प्राइस 598900 रुपये एक्सशोरूम हो गया है।

Maruti Suzuki Baleno 2025 में मिलता है बोल्ड लुक और तगड़े फीचर्स

बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो 2025 एक प्रीमियम हैचबैक कार है। कार में बोल्ड और लुभावना एक्सटीरियर देखने को मिलता है। कार में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर्स के साथ डोर मिरर, एलईडी टेललैंप और रियर स्पॉइलर दिया गया है। मारुति सुजुकी बलेनो 2025 के केबिन में काला, सिल्वर और नीले रंग का अच्छा मिक्सर दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। कार में ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और कई अन्य फीचर्स आते हैं।

मारुति सुजुकी बलेनो 2025 की माइलेज

कंपनी ने मारुति सुजुकी बलेनो 2025 कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी बलेनो 2025 की माइलेज 22.35 से 22.9kmpl रह सकती है।

स्पेक्समारुति सुजुकी बलेनो 2025
इंजन1.2 लीटर
पावर88.5bhp
टॉर्क113Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज22.35 से 22.9kmpl

वहीं, कंपनी ने इसमें सुरक्षा के लिए कई खूबियों को शामिल किया है। इसमें डुअल एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर डिफॉगर, 360 डिग्री कैमरा और रियर व्यू कैमरा की सुविधा मिलती है।

Exit mobile version