Home ऑटो Maruti Suzuki Celerio: दमदार माइलेज देने वाली कार पर 50000 रुपये से...

Maruti Suzuki Celerio: दमदार माइलेज देने वाली कार पर 50000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, सेफ्टी के लिए मिलते हैं 6 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स

Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो कार पर 50000 रुपये से ज्यादा की बंपर छूट मिल रही है। इसमें जानदार माइलेज के साथ सेफ्टी के लिए कई एडवांस स्पेक्स शामिल किए गए हैं।

Maruti Suzuki Celerio
Maruti Suzuki Celerio, Photo Credit: Google

Maruti Suzuki Celerio: बीते फेस्टिव सीजन के दौरान एक बार फिर मारुति सुजुकी वाहन कंपनी का दबदबा देखने को मिला। अक्तूबर 2025 के दौरान मारुति सुजुकी देश में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी रही। ऐसे में यह बात तो साफ है कि अभी भी लोगों का भरोसा कायम है। साल के आखिर में अक्सर कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए छूट का ऐलान करते हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी अपनी धांसू कार पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। मारुति सुजुकी सेलेरियो को खरीदने पर हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है। आगे जानते हैं डिस्काउंट की पूरी डिटेल।

Maruti Suzuki Celerio पर उठाएं हजारों रुपये की छूट

‘Hindustan’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी सेलेरियो कार पर 52200 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 25000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4200 रुपये के अन्य डिस्काउंट मिल सकते हैं। साथ ही कुछ लाभ के जरिए भी हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। वहीं, इस कार की शुरुआती कीमत 469900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो में मिलता है आकर्षक एक्सटीरियर और स्पेक्स

पॉपुलर कार मारुति सुजुकी सेलेरियो के बाहरी लुक की बात करें, तो इसमें एक विचित्र और घुमावदार डिजाइन है, जिसमें आधुनिक रूप के लिए स्वीपिंग हेडलैम्प्स और क्रोम एक्सेंटेड ग्रिल है। यह कार कई कलर विकल्प के साथ आती है, इसमें सिल्की सिल्वर, ग्लिस्टनिंग ग्रे, फायर रेड, स्पीडी ब्लू, ब्लूइश ब्लैक, कैफीन ब्राउन और आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं।

कार के अंदर की बात करें, तो इसमें एर्गोनॉमिक्स सीट्स दी गई हैं। साथ ही 7 इंच का स्मार्ट स्टूडियो एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड के साथ स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इलेक्ट्रिकली फोल्ड ओआरवीएम और स्टार्ट के साथ स्टॉप बट की सुविधा दी गई है। इस धांसू कार में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट समेत कई खूबियां दी गई हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी सेलेरियो
इंजन1 लीटर
पावर65.7bhp
टॉर्क89Nm
गियरबॉक्समैन्युअल
माइलेज26.68kmpl

माइलेज के बन सकते हैं दीवाने

उधर, मारुति सुजुकी सेलेरियो के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 65.7bhp की ताकत और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी माइलेज 26.68kmpl के आसपास रह सकती है। वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट 34.43km/kg की माइलेज प्रदान कर सकता है।

Exit mobile version