Maruti Suzuki Fronx Vs Hyundai Venue N Line: सब कॉम्पैक्ट कार बाजार में मारुति सुजुकी और हुंडई की अच्छी पकड़ है। दोनों ही कार निर्माताओं के पास तगड़ी गाड़ियां मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों किसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इस आर्टिकल से अच्छी सहायता मिल सकती है। इस खबर में हम मारुति सुजुकी फ्रोंक्स बनाम हुंडई वेन्यू एन लाइन एसयूवी के बीच अंतर करने जा रहे हैं। इससे आपको नई कार खरीदने में काफी आसानी हो सकती है।
Maruti Suzuki Fronx Vs Hyundai Venue N Line की कीमतों में अंतर
अगर दोनों सब कॉम्पैक्ट गाड़ियों की कीमत की बात करें, तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का दाम 684900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। वहीं, हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत 1055400 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय की गई है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में मिलती हैं ढेर सारी खूबियां
कार बाजार की फेमस वाहन कंपनी मारुति सुजुकी की एसयूवी की बात करें, तो इसमें काफी बोल्ड, शार्प फ्रंट डिजाइन देखने को मिलता है। साथ ही रियर सेक्शन पर भी काफी अपीलिंग लुक दिया गया है। कार में 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं। ऐसे में कार में काफी हद तक मस्कुलर एलिमेंट्स भी देखने को मिलते हैं।
वहीं, इंटीरियर की बात करें, तो प्लश ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, शानदार मैटेरियल के साथ ड्यूल टोन डैशबोर्ड दिया गया है। कार में वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट, हेडअप डिस्प्ले और टीबीटी नेविगेशन की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड होल्ड, एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एसयूवी में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 99bhp की पावर और 147.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार लगभग 21.5kmpl की माइलेज दे सकती है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन एक आलीशान सब कॉम्पैक्ट एसयूवी
उधर, हुंडई वेन्यू एन लाइन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें, तो इसमें नया फ्रेश बंपर, डार्क क्रोम ग्रिल, 17 इंच के अलॉय व्हील्स और रुफ रेल्स दी गई है। ट्विन एगजॉस्ट और एलईडी लाइटिंग मिलती है। गाड़ी के अंदर स्पोर्टी थीम के साथ नई स्टीयरिंग व्हील और नई गियर नॉब दी गई है। कार में 12.3 इंच की स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो का विकल्प दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस और 21 सेफ्टी फीचर्स के साथ लेवल-2 एडीएएस पैक दिया गया है। इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 118bhp की ताकत और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एसयूवी लगभग 18.74kmpl की माइलेज दे सकती है।
| स्पेक्स | मारुति सुजुकी फ्रोंक्स | हुंडई वेन्यू एन लाइन |
| इंजन | 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल | 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल |
| पावर | 99bhp | 118bhp |
| टॉर्क | 147.6Nm | 172Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
| माइलेज | 21.5kmpl | 18.74kmpl |
दोनों में से किस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का चुनाव करें?
अगर आप 10 लाख रुपये से कम दाम में शानदार एसयूवी चाहते हैं, तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर दांव लगा सकते हैं। वहीं, बेहतर सेफ्टी और कंफर्ट के लिए आप हुंडई वेन्यू एन लाइन कार का चयन कर सकते हैं।






