Home ऑटो Maruti Suzuki Omni 2026: बोल्ड डिजाइन और बढ़िया कंफर्मटेबल फीचर्स, सेफ्टी से...

Maruti Suzuki Omni 2026: बोल्ड डिजाइन और बढ़िया कंफर्मटेबल फीचर्स, सेफ्टी से भी नहीं होगा कोई समझौता; क्या फिर लौट रही है आइकॉनिक वैन? पढ़ें लीक्स

Maruti Suzuki Omni 2026: मारुति सुजुकी ओमनी 2026 कार को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इसमें स्टाइलिश डिजाइन और कई सारी आकर्षक खूबियां आने की संभावना है।

Maruti Suzuki Omni 2026
Maruti Suzuki Omni 2026 की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Maruti Suzuki Omni 2026: कार बाजार में गत कुछ सालों से पुरानी कारों को नए अवतार में लाने का ट्रेंड चल रहा है। देश की कई वाहन कंपनियां अपनी पॉपुलर गाड़ियों को नए डिजाइन और अपग्रेडिड फीचर्स के साथ उतार रही हैं। इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, किआ मोटर्स और हुंडई जैसी कार कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी अपनी आइकॉनिक ओमनी वैन को एक नए अंदाज में लाने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि इंटरनेट पर मारुति सुजुकी ओमनी 2026 को लेकर कई खबरें चर्चा बटोर रही हैं।

Maruti Suzuki Omni 2026 जल्द दे सकती है दस्तक

कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ओमनी 2026 को अप्रैल से मई 2026 के आसपास मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ अन्य लीक्स में इस बात पर भी बल दिया गया है कि कार मेकर अगले साल के फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी आइकॉनिक कार को उतार सकती है। मगर फिलहाल यह सारी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

मारुति सुजुकी ओमनी 2026 का अनुमानित दाम

ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मारुति सुजुकी ओमनी 2026 का संभावित दाम 3 से 5 लाख रुपये के करीब निर्धारित करने की योजना है। लीक्स में दावा किया गया है कि कार कंपनी छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखकर एक बार फिर अपनी धांसू वैन को उतार सकती है।

कितना स्टाइलिश होगा डिजाइन और खूबियां

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि अपकमिंग मारुति सुजुकी ओमनी 2026 कार को एकदम नए स्टाइलिंग के साथ लाने की आशंकाएं हैं। गाड़ी के फ्रंट में नई ग्रिल, नया बंपर, नए लुक के साथ एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी फॉगलैंप और 16 इंच के अलॉय व्हील्स आने की उम्मीद जताई गई है। साइड में नई क्लेडिंग और रियर सेकशन में एलईडी टेललैंप और स्पॉइलर आ सकता है।

वहीं, गाड़ी के भीतर नई कलर थीम के साथ अपडेटिड डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। कार के अंदर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स और 8 लोगों की बैठने की व्यवस्था मिल सकती है। ऐसे में कंपनी कार में बेहतर सुविधा के साथ सीटिंग सिस्टम दे सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी समेत कई अन्य खूबियां मिलने की उम्मीद है।

स्पेक्समारुति सुजुकी ओमनी 2026 की लीक डिटेल्स
इंजन1 लीटर पेट्रोल
पावर34bhp
टॉर्क59Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज39kmpl

धांसू इंजन दे सकता है तगड़ी माइलेज

उधर, मारुति सुजुकी ओमनी 2026 गाड़ी में 1 लीटर पेट्रोल इंजन आ सकता है। यह 34bhp की ताकत और 59Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह आगामी कार तकरीबन 39kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है। हालांकि, अभी तक कार मेकर ने इसके बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version