Maruti Swift 2025: दिवाली और भाई दूज 2025 के बाद भी काफी लोग नई कार खरीदना पसंद करते हैं। अगले कुछ दिनों में छठ पूजा 2025 है। ऐसे में इस फेस्टिवल पर भी कुछ वाहन कंपनियां अपने धांसू मॉडलों पर छूट प्रदान करते हैं। अगर आप मारुति की दमदार माइलेज वाली कार लेने की सोच रहे हैं, मगर आपका बजट कम है, तो मारुति स्विफ्ट 2025 पर विचार कर सकते हैं। इसका प्राइस 6 लाख रुपये से कम है। साथ ही इसमें जबरदस्त खूबियां और हैरान करने वाली माइलेज मिलती है।
कम बजट वालों के लिए Maruti Swift 2025 का दाम है सही
वाहन मेकर के अनुसार, मारुति स्विफ्ट 2025 हैचबैक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 578900 रुपये दिल्ली रखी गई है। ऐसे में 6 लाख रुपये से कम प्राइस में इस कार को खरीदना काफी बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। इस गाड़ी पर ऑफर की जानकारी के लिए आपको अपने करीबी मारुति कार डीलरशिप से संपर्क करना होगा।
मारुति स्विफ्ट 2025 में मिलती है धाकड़ खूबियां
कार कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि मारुति स्विफ्ट 2025 को वाहन बाजार में 20 साल हो गए हैं। ऐसे में यह गाड़ी अपनी दमदार खूबियों से ग्राहकों को लगातार लुभा रही है। कंपनी ने इस कार को स्पोर्टी लुक और आकर्षक डिजाइन दिया है। वहीं, कार के इंटीरियर में अच्छा लेग स्पेस, बढ़िया हेड स्पेस और शानदार इंटीरियर थीम मिलती है। गाड़ी में मल्टी इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, सुजुकी कनेक्ट, क्रूज कंट्रोल और दमदार साउंड सिस्टम देखने को मिलता है। वहीं, इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और हाई स्पीड अलर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
स्पेक्स | मारुति स्विफ्ट 2025 |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 80bhp |
टॉर्क | 111.7Nm |
गियरबॉक्स | 24.80kmpl |
माइलेज | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
परफॉर्मेंस और माइलेज में नहीं करती निराश
अगर मारुति की इस हैचबैक कार की माइलेज की बात करें, तो कंपनी ने दावा किया है कि यह 32.85kmpl की माइलेज सीएनजी वेरिएंट में आती है। वहीं, पेट्रोल मैन्युअल में 24.80kmpl की माइलेज मिलती है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 80bhp की पावर और 111.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।