Home ऑटो Next-Gen Oben Rorr EZ: 5 अगस्त को धमाका करेगी बोल्ड Electric Bike,...

Next-Gen Oben Rorr EZ: 5 अगस्त को धमाका करेगी बोल्ड Electric Bike, धांसू रेंज के साथ तहलका मचाएंगे एडवांस फीचर्स; जानें डिटेल्स

Next-Gen Oben Rorr EZ: फेमस टू व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लाने वाली है। इस बाइक में दमदार रेंज के साथ एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Photo Credit: Google, Next-Gen Oben Rorr EZ की संभावित फोटो

Next-Gen Oben Rorr EZ: इंडिया में दो पहिया सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की ग्रोथ देखने को मिल रही है। कई कंपनियां अपने दमदार नए टू व्हीलर लाने की तैयारियां कर रही हैं। इसमें एक नाम ओबेन इलेक्ट्रिक दो पहिया कंपनी का भी है। बता दें कि कंपनी आधिकारिक तौर पर बता चुकी है कि अपकमिंग नेक्स्ट जेन की ओबेन रोर ईजी इलेक्ट्रिक बाइक को अगस्त 2025 में उतारा जाएगा। ऐसे में इंटरनेट पर काफी लोग नेक्स्ट जेन की ओबेन रोर ईजी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सर्च कर रहे हैं।

Next-Gen Oben Rorr EZ की लॉन्च डेट

दो पहिया वाहन कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपने ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक को 5 अगस्त 2025 को अनवील किया जाएगा। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेक्स्ट जेन की ओबेन रोर ईजी इलेक्ट्रिक बाइक को उतारा जा सकता है।

Photo Credit: Oben Electric X Account

नेक्स्ट जेन की ओबेन रोर ईजी का स्टाइलिश डिजाइन

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Next-Gen Oben Rorr EZ Electric Bike में पुराना डिजाइन एलिमेंट देखने को मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को 4 रंगों में लाने की तैयारी है। इसमें Electro Amber, Surge Cyan, Lumina Green और Photon White कलर के विकल्प मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को फ्यूचरस्टिक डिजाइन, लुभावना और अपीलिंग के साथ बोल्ड लुक देखने को मिल सकता है।

नेक्स्ट जेन की ओबेन रोर ईजी के संभावित फीचर्स

ताजा खबरों की मानें, तो आगामी Next-Gen Oben Rorr EZ Electric Bike में दमदार फीचर्स आने की संभावना है। इसमें जियो फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट, ड्राइव असिस्ट सिस्टम समेत कई अन्य धाकड़ सेफ्टी खूबियां भी मिलने की उम्मीद है।

स्पेक्सनेक्स्ट जेन की ओबेन रोर ईजी की लीक डिटेल
बैटरी4.4kWh
रेंज200KM
पावर20bhp
टॉर्क52nm
टॉप स्पीड95KMPH

नेक्स्ट जेन की ओबेन रोर ईजी में मिल सकती है धांसू रेंज

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Next-Gen Oben Rorr EZ Electric Bike में 4.4kWh की बैटरी मिल सकती है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 200KM की रेंज प्रदान कर सकती है। यह 20bhp की पावर और 52nm का टॉर्क दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 95KMPH रहने की संभावना है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की संभावित एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये होने की आशंका है। फिलहाल, इसके किसी भी फीचर की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version