शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमऑटोOla Electric Motorcycle: जल्द दस्तक देगी ओला की धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक, Bhavish...

Ola Electric Motorcycle: जल्द दस्तक देगी ओला की धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक, Bhavish Aggarwal ने टीजर जारी कर बढ़ाई धड़कन

Date:

Related stories

Ola Electric Motorcycle: भारत के ऑटो मार्केट में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुकी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला (Ola) अब एक बार फिर ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करने की तैयारी में है। ओला कैब्स के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें Ola Electric Motorcycle की झलक देखने को मिल सकती है। दावा किया जा रहा है कि धाकड़ लुक के साथ ओला की ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 15 अगस्त को ऑटो मार्केट में दस्तक दे सकती है।

Bhavish Aggarwal ने जारी किया टीजर

ओला कैब्स के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने आधिकारिक एक्स मीडिया हैंडल से एक टीजर जारी किया है जिसे देखकर लोगों की धड़कने बढ़ती नजर आ रही हैं। इस वीडियो टीडर में ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का जिक्र है जो कि जल्द ही ऑटो बाजार में दस्तक दे सकती है।

भाविश अग्रवाल की ओर से जारी किए गए टीजर में दिख रही Ola Electric Motorcycle पिछले साल 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और सुपरस्पोर्ट से बिल्कुल अलग है। भाविश अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा है कि “मोटरसाइकलिंग का भविष्य यहां है, हमें 15 अगस्त को ज्वॉइन करें।” बता दें कि भाविश अग्रवाल की ओर से जारी किया गया ये टीजर 12 सेकेंड का है और इसे 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

क्या प्रीमियम होगी ये इलेक्ट्रिक बाइक?

ओला कैब्स के सीईओ भाविश अग्रवाल की ओर से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से जुड़ा टीजर जारी किए जाने के बाद कई तरह की कयासबाजी शुरू हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि आधुनिकता व ग्राहकों की मांग को देखते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक को प्रीमियम बनाया जा सकता है। हालाकि अभी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में टीजर के अलावा और कोई खास जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं जारी की गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ओला की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में क्या-क्या खास मिलेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories