Renault Car Discount: साल 2024 के अंतिम महीने में अक्सर कार मेकर अपनी कई गाड़ियों पर लुभावनी छूट देती हैं। अगर आप इन दिनों नई कार घर लाने की सोच रहे हैं तो यह टाइम सबसे बेस्ट है। जी हां, नए साल से पहले आप शानदार सेविंग के साथ रेनॉल्ट की धांसू कारों को खरीद सकते हैं। Renault Car Discount ऑफर के तहत Kiger Triber और Kwid गाड़ियों को लेने पर कम पैसे खर्च करने होंगे। इससे पहले Maruti Suzuki, Hyundai और Toyota जैसी कंपनियां भी अपने कई मॉडलों पर छूट का ऐलान कर चुकी हैं।
Renault Car Discount: Kiger पर सेव होंगे 75000 रुपये
कार मेकर रेनॉल्ट ने बताया है कि Renault Kiger कार खरीदने पर 75000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसमें 40000 रुपये तक का कैश फायदा, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20000 रुपये तक का लॉएल्टी कैश का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त रेफरल फायदा भी लिया जा सकता है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।
Renault Car Discount: Triber पर बचा सकते हैं 60000 रुपये
साल के आखिर में Renault Triber गाड़ी खरीदने पर 60000 रुपये तक का लाभ हो सकता है। इसमें 25000 रुपये तक का कैश फायदा, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20000 रुपये तक का लॉएल्टी कैश ले सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इसके अतिरिक्त रेफरल का फायदा भी भुनाया जा सकता है। गाड़ी का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 5.99 लाख रुपये है।
Renault Car Discount: Kwid पर 45000 रुपये तक का लाभ
इंडियन मार्केट में फेमस कार Renault Kwid खरीदने पर 45000 रुपये तक का मुनाफा लिया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 20000 रुपये तक का कैश लाभ, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपये तक का लॉएल्टी कैश मिल सकता है। इतना ही नहीं, इस गाड़ी पर अतिरिक्त रेफरल के अलावा कई अन्य लाभ भी ले सकते हैं। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये है।
3 कारों पर अच्छी सेविंग का मौका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार मेकर ने बताया है कि इन ऑफर्स का लाभ सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक ही उठाया जा सकेगा। ऐसे में कुछ ही दिनों का समय बचा हैं। साथ ही ऑफर का फायदा लेने के लिए डीलर्स के पास कारों का स्टॉक भी उपलब्ध होना चाहिए, वरना लाभ नहीं मिलेगा।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।