गुरूवार, नवम्बर 6, 2025
होमऑटोRoyal Enfield Classic 650: एक्सक्लूसिव हाइपरशिफ्ट पेंट स्कीम के साथ धमाकेदार एंट्री,...

Royal Enfield Classic 650: एक्सक्लूसिव हाइपरशिफ्ट पेंट स्कीम के साथ धमाकेदार एंट्री, हर राइड में मिलेगा जबरदस्त एक्सपीरियंस; जानें खूबियां

Date:

Related stories

Royal Enfield Classic 650: दो पहिया मार्केट में रॉयल एनफील्ड एक नामी बाइक कंपनी है। आपने भी इस कंपनी का नाम बुलेट और हंटर जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों के साथ पढ़ा या सुना होगा। ऐसे में इसी कंपनी ने अपनी धांसू बाइक को नए अवतार में उतार दिया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को स्पेशल वर्जन में उतारा गया है। कंपनी ने बताया है कि इस बाइक को कंपनी के 125 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदर्शित किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड की शुरुआत साल 1901 में हुई थी। इटली के मिलान में आयोजित ईआईसीएमए 2025 के दौरान बाइक मेकर ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के स्पेशल वर्जन को पेश किया है।

Royal Enfield Classic 650 में लाया गया है एक्सक्लूसिव हाइपरशिफ्ट पेंट स्कीम

टू व्हीलर कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 खास वर्जन में काफी धमाकेदार कलर ऑप्शन शामिल किया है। बाइक में टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और नैकेल-स्टाइल हेडलाइट दी गई है। इस खास एडिशन वाली बाइक में सबसे बड़ी खासियत इसका एक्सक्लूसिव हाइपरशिफ्ट पेंट स्कीम है। कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक का रंग लाइट और देखने के एंगल के आधार पर लाल और गोल्डन रंगों के बीच आसानी से बदला हुआ देखा जा सकता है। यह डायनामिक फिनिश मोटरसाइकिल को एक वाइब्रेंट और बाकी मॉडलों से यूनिक और विशेष लुक देती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक की सीट भी बनाती है इसे लुभावना

फेमस वाहन कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के खास एडिशन में फ्यूल टैंक पर गोल्ड एम्बॉस्ड 125 इयर्स का क्रेस्ट जोड़ा है, जिससे ब्रांड की पुरानी और ऐतिहासिक विरासत नजर आती है। बाइक के कलर में थोड़ा कंट्रास्ट जोड़ने के लिए ब्लैक इंजन केस, ब्लैक एग्जॉस्ट और ब्लैक आउट वायर स्पोक रिम्स दिया है। मोटरसाइकिल की सीट भी क्विल्टेड डिजाइन के साथ लुक को और आकर्षक बनाती है।

धांसू बाइक के पावरट्रेन में नहीं हुआ है कोई बदलाव

उधर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें, तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो 47bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसे अगले साल तक इंडिया में लाया जा सकता है। हालांकि, अभी तक टू व्हीलर कंपनी ने इस बाबत कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories