Home ऑटो बड़े बदलाव के साथ आया Skoda Kushaq Explorer Edition,जानें SUV की खूबी

बड़े बदलाव के साथ आया Skoda Kushaq Explorer Edition,जानें SUV की खूबी

0
Skoda Kushaq Explorer Edition
Skoda Kushaq Explorer Edition

Skoda Kushaq Explorer Edition: वोल्क्सवैगन ग्रुप की Skoda कंपनी ने अपनी Skoda Kushaq Explorer Edition SUV को नए अवतार के साथ पेश कर दिया है। इसके आने के बाद इसके बदले हुए फीचर्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हालंकि इसकी कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।

Skoda Kushaq Explorer Edition हुआ लॉन्च

इस कार में Blacked-out front grille, blacked-out ORVMs, auxiliary LED lights roof rack और front bumper जैसी नई चीजों को डाला गया है। इसे मैट ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इतना ही नहीं इसे ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स पर ऑफ-रोड टायर्स मिल रहे हैं। ये Kushaq कार से काफी मिलती-जुलती है। इसे सबसे अलग इसके पीछे का अल्ट्रा माइल 44 ऑल-टेरेन बुल ऑफ-रोड स्पेक टायर और ऑरेंज कलर के टो-हुक बनाते हैं।

Skoda Kushaq Explorer Edition के फीचर्स

फीचरSkoda Kushaq Explorer Edition
इंजन1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड के साथ 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल रहा है।
इंजनपहला इंजन 114bhp/ 178Nm , दूसरा इंजन 148bhp/ 250Nm का आउटपुट दे रहा है।
गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं।
अन्य फीचर्सहेड-अप डिस्प्ले, रियर सन शेड्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे अन्य फीचर मिल रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version