Home ऑटो Skoda Kylaq: दमदार स्मार्ट लुक, कंफरटेबल केबिन, 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स...

Skoda Kylaq: दमदार स्मार्ट लुक, कंफरटेबल केबिन, 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इस कार को घर लाने पर कर सकते हैं मजबूर

Skoda Kylaq: स्कोडा की लेटेस्ट एसयूवी में दमदार स्मार्ट लुक, कंफरटेबल केबिन और 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी खूबियां आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर सकती हैं।

0
Skoda Kylaq
Photo Credit: Google

Skoda Kylaq: सब कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में स्कोडा काइलाक गाड़ी अपनी अलग पहचान बना सकती है। कार मेकर ने इस एसयूवी को शानदार स्टाइलिंग, गजब के इंटीरियर और दमदार इंजन के साथ उतारा है। इस साल किसी धांसू एसयूवी को घर लाने की सोच रहे हैं तो इस विकल्प पर विचार कर सकते हैं। इस गाड़ी में दमदार स्मार्ट लुक, कंफरटेबल केबिन देखने को मिलता है। Skoda Kylaq Price भी काफी लोगों को बजट में लग सकती है। स्कोडा काइलाक की कीमत 8 लाख रुपये एक्सशोरूम से कम है।

Skoda Kylaq में मिलता है कंफरटेबल केबिन

मशहूर कार निर्माता ने स्कोडा काइलाक एसयूवी में सोलिड स्मार्ट लुक दिया है। कार में एलईडी हैडलाइट यूनिट, एलईडी डीआरएलएस के साथ मस्कुलर बंपर देखने को मिलता है। कार मेकर ने इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक रुफ रेल्स दिया है।

गाड़ी के इंटीरियर में कंफरटेबल केबिन दिया गया है। कार में बैठने वालों को अच्छा लेग स्पेस, सेंट्रल कंसोल, एसी वेंट्स, 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, 446 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कंपनी का दावा है कि कार में इतना बूट स्पेस सेगमेंट की किसी भी अन्य एसयूवी में नहीं मिलता है। Skoda Kylaq Price 10 लाख रुपये से कम है। स्कोडा काइलाक की कीमत 789000 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।

फीचर्सस्कोडा काइलाक
इंजन1 लीटर का टर्बो पेट्रोल
पावर114bhp
टॉर्क178nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड

स्कोडा काइलाक में सेफ्टी की कोई चिंता नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Skoda Kylaq कार में सेफ्टी की कोई चिंता नहीं है। कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी में 25 से ज्यादा एक्टिव सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टीपीएमएस, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, 360 डिग्री कैमरा समेत कई अन्य फीचर्स जोड़े गए हैं।

उधर, स्कोडा की इस गाड़ी में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 3 सिलेंडर के साथ आता है। यह 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह 114bhp की ताकत और 178nm का टॉर्क पैदा करता है। Skoda Kylaq Price इस 5 सीटर एसयूवी को और अधिक लोकप्रिय बनाती है। स्कोडा काइलाक की कीमत 1440000 रुपये एक्सशोरूम तक जाती है।

Exit mobile version