बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमऑटोSuzuki e-Access: स्टाइल का बादशाह और लंबी बैटरी लाइफ से बनाएगा दीवाना,...

Suzuki e-Access: स्टाइल का बादशाह और लंबी बैटरी लाइफ से बनाएगा दीवाना, 2 घंटे में हो जाएगा फुल चार्ज; दिवाली से पहले हो सकता है लॉन्च

Date:

Related stories

Suzuki e-Access: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की संख्या अच्छी गति से बढ़ रही है। ओला, टीवीएस, हीरो, होंडा, एथर और सुजुकी भी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर काफी काम कर रहा है। ऐसे में अपकमिंग सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रक स्कूटर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी शोर-शराबा देखने को मिल रहा है। सुजुकी ई-एक्सेस को लेकर कई लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रक स्कूटर की कई खूबियां बाहर आ रही हैं।

Suzuki e-Access Launch Date in India

‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुजुकी ई-एक्सेस की इंडिया में लॉन्च डेट इस साल फेस्टिव सीजन यानी दिवाली के आसपास रह सकती है। वहीं, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि सुजुकी ई-एक्सेस को सितंबर में उतारा जा सकता है।

Suzuki e-Access Price

इंटरनेट पर कई लीक्स में बताया गया है कि सुजुकी ई-एक्सेस की कीमत 1 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रहने की संभावना है।

सुजुकी ई-एक्सेस का लुभावना डिजाइन और दमदार फीचर्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी Suzuki e-Access इलेक्ट्रक स्कूटर का डिजाइन यूथ को आकर्षित कर सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टाइल और कलर्स वेरिएंट्स आते ही लोगों को अपना दीवाना बना सकते हैं। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी DRLs और एलईडी टेललैंप के साथ स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और कई दमदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। लीक्स के मुताबिक, स्कूटर में काफी कमाल का पिकअप मिल सकता है। इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर का राइडिंग एक्सपीरियंस बढ़िया रह सकता है।

स्पेक्ससुजुकी ई-एक्सेस की लीक डिटेल्स
बैटरी3.07kWh
रेंज95KM
पावर20bhp
टॉर्क15Nm
टॉप स्पीड71KMPH
चार्जिंग टाइप2 घंटे में फुल चार्ज

सुजुकी ई-एक्सेस में मिल सकती है धांसू रेंज

ताजा लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग Suzuki e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.07kWh की बैटरी दी जा सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 95KM की रेंज देने में सक्षम होगी। इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का टाइम लग सकता है। वहीं, फास्ट चार्जर के जरिए इसे लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 70KMPH रहने की संभावना है। सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Honda Activa e और Ather Rizta जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories