Home ऑटो Suzuki GSX 8R 2025: 10 लाख की इस बाइक में ऐसा क्या...

Suzuki GSX 8R 2025: 10 लाख की इस बाइक में ऐसा क्या है, जिसे देखते ही धड़क उठता है लड़कों का दिल, 776CC इंजन के साथ बहुत कुछ है खास

Suzuki GSX 8R 2025: सुजुकी की ये एक बेहतरीन बाइक है। जिसे ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसमें पावरुफल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज और सेफअटी फीचर्स मिलते हैं।

Suzuki GSX 8R 2025
Suzuki GSX 8R 2025: Picture Credit: Google

Suzuki GSX 8R 2025: सुजुकी जीएसएक्स आर एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक है, जो ना सिर्फ अपनी कीमत की वजह से सुर्खियों में रहती है। बल्कि इसमें 776CC का वापरफुल इंजन भी मिलता है। बाइक लवर्स की ये पहली पसंद कही जाती है। अगर आप भी स्पोट्स बाइक का शौक रखते हैं तो इस खास मोटरसाइकिल के बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए। आज हम आपको लगभग 10 लाख की ऑन रोड कीमत पर आने वाली सुजुकी की सबसे महंगी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बाइक को 2024 में लॉन्च किया गया था।

Suzuki GSX 8R 2025 की कीमत

सुजुकी जीएसएक्स आर बाइक की ऑन रोड कीमत 11 से 12 लाख के आस-पास है। ये विभिन्न शहरों और राज्यों में भिन्न हो सकती है।ये Suzuki GSX-8R और Suzuki GSX-R1000R जैसे दो वेरियंट में मौजूद है।

सुजुकी जीएसएक्स आर इंजन, माइलेज और स्पीड

सुजुकी की ये बाइक शहरों के साथ-साथ लॉन्ग रुट के हाई वे के लिए बहुत ही बेस्ट मानी जाती है। ये राइडर्स को अलग ही तरह का अनुभव देती है। इसमें 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। जिसकी वजह से ये सड़क पर मक्खन की तरह दौड़ती है। इसमें फुली-एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आने वाली ये बाइक 23.8 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। वहीं, 130 से 215 किमी/घंटे की रफ्तार ये सड़कों पर दौड़ सकती है। सुजुकी की इस बाइक को लेकर दावा तो यहां तक किया जाता है कि, ये 3.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

सुजुकी की सबसे महंगी बाइक के सेफ्टी फीचर्स

सुजुकी जीएसएक्स आर में सिर्फ पावरफुल इंजन ही नहीं मिलता है, बल्कि ये सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए हैज़र्ड वार्निंग इंडिकेटर, सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, डुअल-चैनल ABS ब्रेक, LED टर्न सिग्नल और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ तमाम सेफ्टी से लैस फीचर्स मिलते हैं।

Suzuki GSX 8R 2025 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनSuzuki GSX 8R 2025
इंजन776 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज23.8 kmpl माइलेज दे सकती है।
ट्रांसमिशन6 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
पावर 81.8 bhp @ 8500 rpm की पावर जनरेट करता है।
टॉर्क78 Nm @ 6800 rpm टॉर्क जनरेट करता है।
ब्रेकDual Channel ABS के साथ Disc ब्रेक मिलते हैं।
फ्यूल टैंक14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
सीट810 mm की सीट मिलती है।
इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
Exit mobile version