Tata Avinya: साल 2025 में आइकॉनिक सिएरा एसयूवी को लाने के बाद टाटा मोटर्स ने 2026 के लिए बड़ी तैयारी कर ली है। नामी वाहन कंपनी टाटा अगले साल अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी उतार सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टाटा अविन्या कार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस आगामी ईवी कार में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी हाईक्लास रहने की आशंका जताई गई है।
Tata Avinya कब तक लेगी ग्रैंड एट्री?
कई ताजा लीक्स में बताया गया है कि टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2026 के आखिर तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, पहले कार मेकर टाटा इसे 2026 की शुरुआत में लाने वाली थी। मगर अब रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वाहन निर्माता ने अपनी योजना में बदलाव किया है।
लीक्स में सामने आई टाटा अविन्या की संभावित कीमत
इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी टाटा अविन्या को प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लाया जा सकता है। ऐसे में इसका संभावित प्राइस 22 से 35 लाख रुपये के करीब रहने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि, अभी इसकी कीमत की बात करना काफी जल्दबाजी होगा। मगर टाटा की इस दमदार ईवी गाड़ी का इंतजार कर रहे लोगों को इसकी कीमत अधिक लग सकती है।
इलेक्ट्रिक एसयूवी में मिलेगा यूनिक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा सकता है। कार कंपनी इसे जेन 3 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर लंबी राइडिंग रेंज के साथ तैयार कर सकती है। इसमें ड्यूल बैटरी देखने को मिलने का अनुमान है। यह फुल चार्ज पर 600KM से ज्यादा की दूरी पूरी कर सकती है। साथ ही एसी और डीसी दोनों तरह का चार्जर आने की उम्मीद है। कार कंपनी इसमें बेहतर कंफर्ट और डिजाइन दे सकती है।
उधर, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि इसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, नई थीम के साथ इंटीरियर लुक जोड़ी सकती है। साथ ही धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलने की भी संभावना है। इससे यात्रियों को सुरक्षा की कोई चिंता नहीं रहेगी और इलेक्ट्रिक एसयूवी में काफी आलीशान राइडिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है। हालांकि, अभी तक कार कंपनी ने इस बाबत कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।
