Home ऑटो Tata Harrier EV: 600KM से ज्यादा की रेंज, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग...

Tata Harrier EV: 600KM से ज्यादा की रेंज, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ही नहीं, ये 3 यूनिक खूबियां भी इसे बनाती हैं नंबर वन इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें फुल डिटेल

Tata Harrier EV: टाटा हैरियर ईवी में 600KM से ज्यादा की रेंज इसे दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाती है। इसमें एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसका दाम 20 लाख रुपये अधिक रखा गया है।

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV, Photo Credit: Google

Tata Harrier EV: टाटा इन दिनों अपनी लेजेंड्री एसयूवी सिएरा 2025 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। टाटा की आइकॉनिक एसयूवी सिएरा इसी महीने आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च होगी। इसी बीच काफी यूजर्स टाटा हैरियर ईवी को लेकर खोजबीन कर रहे हैं। जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि टाटा हैरियर ईवी को इसी साल मार्केट में उतारा गया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने आते ही अपनी परफॉर्मेंस और यूनिक फीचर्स की वजह से अधिकतर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। ऐसे में अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को खोज रहे हैं, तो टाटा की इस गाड़ी पर दांव लगा सकते हैं।

Tata Harrier EV का कितना है दाम

अगर टाटा हैरियर ईवी की कीमत की बात करें, तो वाहन कंपनी ने इसका शुरुआती दाम 21.49 लाख रुपये एक्सशोरूम तय किया है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदने के लिए जेब पर थोड़ा ज्यादा दबाव डालना होगा। 20 लाख रुपये से अधिक प्राइस में आने वाली इस ईवी में काफी कुछ विशेष तौर पर जोड़ा गया है।

टाटा हैरियर ईवी में मिलती है धांसू रेंज और दमदार सेफ्टी खूबियां

पॉपुलर वाहन कंपनी ने टाटा हैरियर ईवी में 65kWh और 75kWh के तौर पर डबल बैटरी को शामिल किया है। इसकी बड़ी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद लगभग 600KM से ज्यादा की रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने इसमें ड्यूल मोटर वर्जन में क्वाड व्हील ड्राइव को जोड़ा है, जिससे यह सफारी स्टॉर्म के बाद पहली ऑल-व्हील ड्राइव टाटा कार बन गई है।

स्पेक्सटाटा हैरियर ईवी
बैटरी75kWh
रेंज600KM से ज्यादा
पावर390bhp
टॉर्क504Nm
एक्सेलेरेशन6.3 सेकंड में 0 से 100kmph

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत एनसीएपी की तरफ से सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। इसके अलावा, इसमें 7 एयरबैग्स, ऑटो होल्ड फंक्शन, टीपीएमएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर बेस्ड रिवर्स पार्किंग असिस्ट और लेवल-2 एडीएएस सुइट को जोड़ा गया है।

कमाल है इसकी एक्सेलेरेशन पावर

कार कंपनी ने दावा किया है कि इसमें बूस्ट मोड दिया गया है। यह मुश्किल हालात में टॉर्क और पावर का जबरदस्त अनुभव देता है। यह ईवी सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

ऑफ रोडिंग में निभाएगी भरपूर साथ

वहीं, टाटा की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑफ-रोड असिस्ट की सुविधा मिलती है। इससे चुनौतीपूर्ण इलाकों पर बेहतर ट्रैक्शन और कंट्रोल मिलता है। इससे कार चालक को काफी सुविधा होती है। अगर आप अक्सर ऑफ रोडिंग ट्रिप पर जाते हैं, तो यह ईवी आपकी सबसे अच्छी साथी बन सकती है।

बेहद खास है 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा

इसके अलावा, टाटा हैरियर ईवी को सबसे खास बनाता है, इसका 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा। इसकी मदद से पता लगा सकते हैं कि कार के नीचे क्या है। साथ ही डीवीआर के साथ एचडी रियरव्यू मिरर भी दिया गया है। कार मेकर ने इसमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर की सुविधा को भी शामिल किया है।

Exit mobile version