सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोTata Harrier EV: RWD वेरिएंट की कीमतों का ऐलान, सिंगल चार्ज पर...

Tata Harrier EV: RWD वेरिएंट की कीमतों का ऐलान, सिंगल चार्ज पर 600KM से ज्यादा की रेंज; पार्क असिस्ट फीचर के हो जाएंगे कायल

Date:

Related stories

Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ने आते ही सबको अपना दीवाना बना लिया है। अगर आप कारों की जानकारी रखते हैं, तो आपको पता होगा कि टाटा हैरियर ईवी में कई सारे ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो अभी तक किसी भी अन्य इंडियन कार में नहीं है। इसी बीच कार मेकर ने RWD वेरिएंट की कीमतों की घोषणा कर दी है। साथ ही कुछ खास फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है।

Tata Harrier EV Price in India

कार मेकर टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर ईवी के RWD यानी रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की प्राइस डिटेल की आधिकारिक सूचना शेयर की है। टाटा हैरियर ईवी की इंडिया में कीमत Adventure 65 21.49 लाख रुपये एक्सशोरूम है। वहीं, Adventure S 65 का एक्सशोरूम दाम 21.99 लाख रुपये, Fearless+ 65 का एक्सशोरूम दाम 23.99 लाख रुपये, Fearless+ 75 का एक्सशोरूम दाम 24.99 लाख रुपये और Empowered 75 ट्रिम का एक्सशोरूम दाम 27.49 लाख रुपये निर्धारित किया गया है।

Tata Harrier EV Range

वहीं, टाटा हैरियर ईवी की बैटरी की बात करें, तो कार मेकर ने इसमें 2 बैटरी पैक शामिल की हैं। इसमें 65kW और 75kW मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी 75kW की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 627KM की रेंज देने में सक्षम है। वहीं, इसके 120kW DC फास्ट चार्जर से यह कार सिर्फ 25 मिनट में 20 से 80 फीसदी चार्ज हो सकती है। कार मेकर ने दावा किया है कि यह कार 6.3 सेकेंड में 0 से 100KM की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी फ्रंट मोटर की पावर 158ps है और रियर मोटर की पावर 238ps है।

Photo Credit: Tata Motors, टाटा हैरियर ईवी
स्पेक्सटाटा हैरियर ईवी
बैटरी65kW -75kW
रेंज627KM
पावर158ps-238ps
टॉर्क504nm
चार्जिंग क्षमता120kW DC फास्ट चार्जर
एक्सेलेरेशन6.3 सेकेंड में 0 से 100KM

टाटा हैरियर ईवी की स्पेसिफिकेशन्स को खास बनाता है ऑटो पार्क असिस्ट फीचर

अगर आप किसी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं, तो टाटा हैरियर ईवी इस समय सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। इंडियन कार मार्केट में पहली बार किसी कार में ऑटो पार्क असिस्ट फीचर को जोड़ा गया है। जी हां, Tata Harrier EV Specifications के तहत इसमें पार्क असिस्ट फीचर मिलता है। ऐसे में कार खुद ही किसी लोकेशन पर पार्क हो जाएगी। यह फीचर किसी भी इंसान को अपना दीवाना बना सकता है। यह फीचर किसी तंग या छोटी जगह पर कार को पार्क करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। ऑटो पार्क असिस्ट फीचर का इस्तेमाल कार के अंदर और बाहर दोनों जगह से किया जा सकता है।

टाटा हैरियर ईवी की जबरा सेफ्टी खूबियां

धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Harrier EV में ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड एंड वेंटिलिटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS की सुविधा मिलती है। एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई अन्य दमदार खूबियां देखने को मिलती हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories