शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमऑटोTata Harrier EV: 500KM से ज्यादा की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार में...

Tata Harrier EV: 500KM से ज्यादा की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार में मिलती हैं ये 5 धाकड़ खूबियां, डिटेल जानकर खरीदने पर हो सकते हैं मजबूर

Date:

Related stories

Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स ने अपने Electric Car पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कार को शामिल किया है। इस इलेक्ट्रिक कार से पहले कार मेकर के पास नेक्सन ईवी, पंच ईवी, कर्व ईवी भी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में थी। टाटा हैरियर ईवी को लॉन्च हुए काफी दिन हो गए हैं, मगर अभी भी लोगों के सिर से टाटा की इस दमदार इलेक्ट्रिक कार का खुमार उतर नहीं रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार के दीवानें हैं, तो इन 5 खूबियों को जान लीजिए। इसके बाद आप इसे खरीदने पर मजबूर हो सकते हैं।

Tata Harrier EV: Boost Mode

कार मेकर ने टाटा हैरियर ईवी में Boost Mode दिया है। इस फीचर की मदद से कठिन परिस्थितियों में पावर और टॉर्क का भरपूर लाभ लिया जा सकता है। इस मोड की वजह से Electric Car 6.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Photo Credit: Google, टाटा हैरियर ईवी

Tata Harrier EV: QUAD Wheel Drive Dual Motor Set-up

अक्सर देखने को मिलता है कि एसयूवी में सिर्फ रियर व्हील कंट्रोल होता है। ऐसे में ऑफरोडिंग के दौरान एसयूवी पर ड्राइवर का पूरा नियंत्रण नहीं होता है। मगर टाटा हैरियर ईवी में डबल मोटरों के साथ ऑल राउंड नियंत्रण मिलता है। इससे राइडिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है।

Tata Harrier EV: Six Terrain Mode

लोकप्रिय कार मेकर ने टाटा हैरियर ईवी अपने 6 टेरेन रिस्पांस मोड के साथ हर टेरेन मतलब एरिया पर राज करता है। इसमें Normal, Rock Crawl, Mud Ruts, Snow Grass, Sand और Custom ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं।

टाटा हैरियर ईवी: Off-road Assist

कार मेकर ने Tata Harrier EV में ऑफ रोड असिस्ट का फीचर दिया है। ऐसे में अगर आप कठिन रास्तों पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चलाएंगे, तो भी ड्राइविंग पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।

टाटा हैरियर ईवी: Ultra Glide Suspension

दमदार Tata Harrier EV में अल्ट्रा ग्लाइड सस्पेंशन शामिल किया गया है। इसमें इंडिपेंडेट मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन काफी शानदार हैंडलिंग प्रदान करता है। यह फीचर किसी भी रोड कंडीशन पर आसानी से एसयूवी को स्टेबेलिटी प्रदान कर सकता है।

स्पेक्सटाटा हैरियर ईवी
बैटरी65kWh -75kWh 
रेंज500KM से अधिक
पावर235bhp-390bhp 
टॉर्क504Nm-504Nm
टॉप स्पीड180KMPH
एक्सलेरेशन6.3 सेकंड में 0-100KMPH
चार्जिंग120kWh का DC फास्ट चार्जर

Tata Harrier EV Price

अगर आप टाटा हैरियर ईवी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इसकी कीमत भी जाननी चाहिए। टाटा हैरियर ईवी की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories