Upcoming Hybrid SUV in India 2025: पिछले कुछ सालों के दौरान इंडिया में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में इजाफा देखने को मिला है। FADA के आंकड़ों के अनुसार, बीते 6 महीने के दौरान हाइब्रिड कारों की मांग में जबरदस्त उछाल आ सकता है। भारत में 2025 तक आने वाली हाइब्रिड एसयूवी की सूची में मारुति सुजुकी और किआ मोटर्स इंडिया की कारों का नाम शुमार है। इन अपकमिंग हाइब्रिड एसयूवी में तगड़ी रेंज के साथ काफी दमदार खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
Upcoming Hybrid SUV in India 2025: Maruti Grand Vitara Hybrid
भारत में 2025 तक आने वाली हाइब्रिड एसयूवी की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कार का नाम आता है। मारुति सुजुकी अपनी फेमस 5 सीटर एसयूवी का हाइब्रिड अवतार इस साल के आखिर तक मार्केट में उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी कार मेकर Maruti Grand Vitara Hybrid को 7 सीटर में दमदार रेंज के साथ उतार सकती है। इसके लिए इस एसयूवी में बड़ी बैटरी के साथ तगड़ा फ्यूल टैंक जोड़ा जा सकता है। कार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनॉरमिक सनरूफ के साथ हाईटेक लेवल-2 ADAS सिस्टम मिल सकता है। कार मेकर अपनी एसयूवी को साल के आखिर तक मार्केट में उतार सकती है।

Upcoming Hybrid SUV in India 2025: Kia Seltos Hybrid
भारत में 2025 तक आने वाली हाइब्रिड एसयूवी की सूची में किआ मोटर्स इंडिया का नाम भी शामिल है। कार मेकर Kia Seltos Hybrid को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है। किआ मोटर्स अपनी आगामी हाइब्रिड एसयूवी को पैनॉरमिक सनरुफ, डबल जोन क्लाईमेट कंट्रोल से लैस कर सकती है। इसमें 24kWh की बैटरी के साथ बढ़िया फ्यूल टैंक आने की संभावना है। इसमें 1.6 लीटर का हाइब्रिड इंजन मिलने की संभावना है। साथ ही बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम आने की उम्मीद है। कार मेकर इस एसयूवी को इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है।

भारत में 2025 तक आने वाली हाइब्रिड एसयूवी में Maruti Suzuki Fronx Hybrid भी शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Upcoming Hybrid SUV in India 2025 की लिस्ट में Maruti Suzuki Fronx Hybrid का नाम भी शामिल है। मारुति सुजुकी इस फेमस एसयूवी को 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन के साथ ला सकती है। इसमें 17kWh की इलेक्ट्रिक मोटर आने की संभावना है। इसके साथ ही इस आगामी हाइब्रिड एसयूवी में कई हाईटेक खूबियों को जोड़ने की चर्चा जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी इसके इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव कर सकती है। हाइब्रिड अवतार में इसकी रेंज काफी तगड़ी होने की उम्मीद है। कार मेकर इस गाड़ी को दिसंबर 2025 तक मार्केट में उतार सकती है।

भारत में 2025 तक आने वाली हाइब्रिड एसयूवी के लिए करना होगा इंतजार?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Upcoming Hybrid SUV in India 2025 में आने वाली इन सभी एसयूवी की जानकारी अफवाहों पर आधारित है। अभी तक किसी भी कार कंपनी ने ऊपर बताई गई किसी भी हाइब्रिड एसयूवी के बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।