Home ऑटो Tata Harrier Petrol: बड़ा धमाका! नए साल से पहले टाटा ने पॉपुलर...

Tata Harrier Petrol: बड़ा धमाका! नए साल से पहले टाटा ने पॉपुलर एसयूवी में पेश किया नया इंजन ऑप्शन, हाइपर एफिशिएंसी के साथ मिलेगा बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस

Tata Harrier Petrol: टाटा ने अपनी दमदार एसयूवी हैरियर में नया पेट्रोल वेरिएंट पेश कर दिया है। इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ कई सारे फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं।

Tata Harrier Petrol
Tata Harrier Petrol, Photo Credit: Tata Motors

Tata Harrier Petrol: नए साल से पहले देसी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। टाटा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर में नए इंजन ऑप्शन को शामिल किया है। ऐसे में अब लोगों को टाटा हैरियर पेट्रोल का भी विकल्प मिल गया है। साथ ही टाटा ने इसका फियरलेस अल्ट्रा वेरिएंट भी उतारा है। इसमें रेड डार्क एडिशन के तौर पर नया कलर विकल्प निकाला गया है। कार मेकर ने दावा किया है कि नया पेट्रोल इंजन बेहतर ड्राइविंग के साथ शानदार परफॉर्मेंस देगा।

Tata Harrier Petrol का कितना प्राइस?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा हैरियर का मौजूदा शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 1399990 रुपये है। मगर कार कंपनी ने अभी तक टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट का दाम आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में कीमत का ऐलान हो सकता है।

टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट में आ गया नया पेट्रोल इंजन

कार कंपनी ने बताया है कि टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर TGDi इंजन दिया गया है। इसका इंजन 168bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कर्वटर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल किया है। साथ ही कार मेकर ने बताया है कि इसमें बढ़िया एफिशिएंसी के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिलती है।

स्पेक्सटाटा हैरियर पेट्रोल
इंजन1.5 लीटर TGDi इंजन
पावर168bhp
टॉर्क280Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज16-18kmpl

नए वेरिएंट में मिलेंगे ये अपग्रेडिड फीचर्स

इसके अलावा, टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट में कार कंपनी ने कुछ फीचर्स भी अपग्रेड किए हैं। नए वेरिएंट वाली एसयूवी में 14.5 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस, डिजिटल आईआरवीएम, ऑटो डिप फंक्शन, टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एंड रियर कैमरा और लेवल-2 एडीएएस दिया गया है।

वहीं, टाटा की इस एसयूवी में आकर्षक फ्रंट एंड रियर डिजाइन देखने को मिलता है। ड्यूल टोन रूफ के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कंपनी ने इसमें वॉयस कमांड के साथ पैनॉरमिक सनरुफ दिया है। एनसीएपी में इस गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर और टीपीएमएस की सुविधा भी मिलती है।

Exit mobile version