Home ऑटो Tata Punch ने बना दिया महारिकॉर्ड, 6 लाख रुपये से कम की...

Tata Punch ने बना दिया महारिकॉर्ड, 6 लाख रुपये से कम की कॉम्पैक्ट एसयूवी देती है धांसू माइलेज! GNCAP से मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Tata Punch: कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच ने कार मार्केट में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो अभी तक किसी भी कार ने नहीं बनाया है। इस कार में तगड़ी माइलेज देखने को मिलती है। सेफ्टी के लिए इसे GNCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है।

Photo Credit: Tata Motors, Tata Punch

Tata Punch: टाटा मोटर्स की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच ने ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ पाना मुश्किल हो गया है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने गुरुवार को ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि टाटा पंच एसयूवी ने 4 साल से कम समय में 6 लाख से अधिक प्रोडक्शन का आंकड़ा पार करने वाली इंडिया की सबसे तेज एसयूवी बन गई है। ऐसे में कार कंपनी ने “इंडिया की एसयूवी” अभियान के साथ जोरदार ढंग से जश्न मनाया।

Tata Punch के दमदार और हाईटेक फीचर्स

फेमस कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच में वॉयस कमांड के साथ पैनॉरमिक सनरुफ, प्रोजेक्टर हैडलैंप, LED DRLs, फ्रंट फॉग लाइट, कार के दरवाजों को 90 डिग्री तक खोला जा सकता है। ऐसे में यात्रियों को काफी सुविधा होती है। कार में ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, ऑटो फोल्ड ORVMs, पुश और स्टार्ट बटन, फास्ट चार्जर, USB सी पोर्ट, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हैडलैंप, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर एसी वेंटस और दमदार साउंड सिस्टम देखने को मिलता है।

Photo Credit: Tata Motors

टाटा पंच में मिलती हैं धाकड़ सेफ्टी खूबियां

कार मेकर के मुताबिक, Tata Punch कॉम्पैक्ट एसयूवी को GNCAP से मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, रियर डिफॉगर के साथ कई दमदार सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं।

Tata Punch Mileage

कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 87bhp की ताकत और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स देखने को मिलता है। ‘Carwale’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा पंच की माइलेज 16 से 18KMPL रह सकती है। हालांकि, कार की माइलेज वाहन चालक पर भी निर्भर करती है।

स्पेक्सटाटा पंच
इंजन1.2 लीटर
पावर87bhp
टॉर्क115Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-AMT
माइलेज16 से 18KMPL

Tata Punch Price in India

कार मार्केट में तेजी से धूम मचाने वाली टाटा पंच का एक्सशोरूम दाम 6 लाख रुपये से कम है। टाटा पंच की कीमत 599900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। इंडियन कार बाजार में टाटा पंच का मुकाबला Hyundai Xcent, Maruti Suzuki Ignis, Maruti Suzuki Swift और Renault Kwid एसयूवी के साथ होता है।

Exit mobile version