शनिवार, नवम्बर 1, 2025
होमऑटोTata Sierra 2025: धमाकेदार वापसी को तैयार आइकॉनिक एसयूवी, नया अंदाज और...

Tata Sierra 2025: धमाकेदार वापसी को तैयार आइकॉनिक एसयूवी, नया अंदाज और हाईटेक फीचर्स करेंगे मदहोश; लीक्स में सामने आई लॉन्च डेट और प्राइस डिटेल

Date:

Related stories

Tata Sierra 2025: फेस्टिव सीजन के बाद अब इस साल के बचे हुए 2 महीनों में कई वाहन कंपनियां अपने धाकड़ मॉडलों को मार्केट में उतार सकती हैं। इसमें टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल है। टाटा अपनी आइकॉनिक एसयूवी सिएरा को एक नए अंदाज में नए अवतार के साथ लाने की तैयारी कर रही है। कई हालिया लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी टाटा सिएरा 2025 अपने आकर्षक स्टाइल और खूबियों के दम पर लोगों का दिल जीत सकती है।

Tata Sierra 2025 जल्द दे सकती है दस्तक

‘Mint’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग टाटा सिएरा 2025 एसयूवी भारतीय कार बाजार में 25 नवंबर 2025 को लॉन्च हो सकती है। ऐसे में बीते काफी दिनों से चल रही चर्चाओं को और बल मिल गया है। हालांकि, अभी तक कार मेकर ने कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

टाटा सिएरा 2025 का अनुमानित दाम

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टाटा सिएरा 2025 का एक्सशोरूम दाम 11 से 20 लाख रुपये के आसपास रह सकता है। मगर अभी अलग-अलग लीक्स में कीमत को लेकर कोई एकमत राय नहीं बनी है। ऐसे में सटीक प्राइस के लिए इसके आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा।

डिजाइन और खूबियों का मिलेगा नया रंग-रूप

यह तो आप जानते ही होंगे कि टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों में मजबूती और सुरक्षा पर खास ध्यान देती है। ऐसे में अब लेटेस्ट लीक्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी टाटा सिएरा 2025 एसयूवी का एक्सटीरियर भी काफी यूनिक स्टाइल का रह सकता है। नई सिएरा कार में पहले से ज्यादा शार्पलाइन, फ्रंट एंड रियर बंपर में बड़ा बदलाव और 19 इंच के अलॉय व्हील्स आने की उम्मीद है।

वहीं, इंटीरियर में थ्री स्क्रीन सेटअप, 12.3 इंच की मेन स्क्रीन, एबियंट लाइटिंग, पैनॉरमिक सनरुफ, वेंटीलेटेड सीट्स, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ दमदार साउंड सिस्टम दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ईससी और लेवल-2 एडीएएस पैक आने की संभावना जताई जा रही है।

स्पेक्सटाटा सिएरा 2025 की संभावित डिटेल्स
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल
पावर170bhp
टॉर्क200Nm
गियरबॉक्समैन्युअल और ऑटोमैटिक

कितना बदल सकता है पावरफुल एसयूवी का इंजन सेटअप

उधर, अपकमिंग एसयूवी टाटा सिएरा 2025 के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 3 इंजन के विकल्प मिल सकते हैं। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर का एनए पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन आने की उम्मीद है। सभी मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है। फिलहाल, कार मेकर ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories