Home ऑटो Tata Sierra 2025: 3 दशक पहले मचाया था तहलका, 25 नवंबर को...

Tata Sierra 2025: 3 दशक पहले मचाया था तहलका, 25 नवंबर को लॉन्च होगी टाटा की लेजेंडरी एसयूवी; क्या धांसू परफॉर्मेंस से फिर जीत पाएगी लोगों का दिल?

Tata Sierra 2025: टाटा सिएरा 2025 एसयूवी लगभग 3 दशक बाद एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है। इसमें स्टाइलिश एक्सटीरियर और धांसू इंटीरियर देखने को मिल सकता है।

Tata Sierra 2025
Tata Sierra 2025, Photo Credit: Tata Motors

Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स 1990 की सुनहरी यादों को एक बार फिर ताजा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मशहूर कार मेकर लगभग 3 दशक पुरानी लेजेंडरी एसयूवी टाटा सिएरा 2025 को नए अवतार में इसी महीने लॉन्च करेगी। नई सिएरा कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और कई एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती हैं। इतना ही नहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार निर्माता इसमें काफी तगड़ा इंजन सेटअप जोड़ सकती है, जो कि आते ही बड़ा धमाका कर सकती है।

इस दिन लॉन्च होगी Tata Sierra 2025

फॉर व्हीलर कंपनी टाटा मोटर्स ने बताया है कि टाटा सिएरा 2025 कार को 25 नवंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लॉन्च के अगले कुछ हफ्तों बाद इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

टाटा सिएरा 2025 का अनुमानित प्राइस

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा सिएरा 2025 एसयूवी का दाम 12 से 18 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। हालांकि, अभी तक वाहन कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कुछ भी औपचारिक नहीं किया गया है।

एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर में मिल सकते हैं कई धांसू फीचर्स

कार कंपनी ने लॉन्च से पहले ही टाटा सिएरा 2025 को प्रदर्शित कर दिया है। टाटा की इस धाकड़ कार में मॉडर्न डिजाइन मिल सकता है। इसके फ्रंट में एलईडी लाइट बार, स्लिम हेडलैंप यूनिट्स, नए लुक के साथ ग्रिल, सिएरा बैज और कमांडिंग स्टांस दिया जा सकता है, जिससे गाड़ी का ऑवरऑल लुक काफी लुभावना नजर आ सकता है। साथ ही 5 डोर लेआउट, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और सी पिलर ब्लैक फिनिश देखने को मिल सकती है। आगामी एसयूवी के इंटीरियर में पैनॉरमिक सनरुफ, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई थीम का डैशबोर्ड आने की उम्मीद है।

स्पेक्सटाटा सिएरा 2025 की लीक डिटेल्स
इंजन1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर160bhp
टॉर्क280Nm
ट्रांसमिशनमैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज12 से 15kmpl

लोगों को लुभा सकती हैं दमदार माइलेज

लीक्स की मानें, तो टाटा सिएरा 2025 एसयूवी में 2 इंजन देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2 लीटर का डीजल इंजन शामिल किया जा सकता है। पेट्रोल इंजन 160bhp की ताकत और 280Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका पेट्रोल वेरिएंट 12 से 15kmpl की माइलेज दे सकता है।

Exit mobile version