रविवार, दिसम्बर 7, 2025
होमऑटोTVS Apache RTX 300: एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट है टीवीएस...

TVS Apache RTX 300: एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट है टीवीएस की यह पावरफुल बाइक, मॉडर्न फीचर्स के साथ मिलता है लाजवाब माइलेज

Date:

Related stories

TVS Apache RTX 300: टू व्हीलर मार्केट में टीवीएस एक जाना-पहचाना नाम है। ऐसे में अगर आप किसी एडवेंचर बाइक को लेने के लिए खोजबीन कर रहे हैं, तो टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। इसमें सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस भी काफी जोरदार रहती है। ऐसे में इसे खरीदने के बाद आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी। ऐसे में इस बाइक में दमदार और मॉडर्न खूबियां किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है।

TVS Apache RTX 300 की कितना है प्राइस

दाम की बात करें, तो टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 के बेस वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। जबकि इसके टॉप मॉडल का दाम 2.29 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया गया है।

टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 बाइक को खास बनाती हैं ये खूबियां

वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 मोटरसाइकिल की स्टाइलिंग की बात करें, तो कंपनी ने इसमें काफी अच्छा काम किया है। दो पहिया वाहन कंपनी ने इसे सेमी फेयरिंग बड़ी विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्लीक बड़ा सेक्शन मिलता है। कंपनी ने इसमें स्प्लिट सीट्स के साथ एडवेंचर लुक दिया है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें टीएफटी डिस्प्ले के साथ नेविगेशन मल्टीपल राइड मोड्स, क्रूज कंट्रोल, क्विकशिफ्टर्स की सुविधा दी गई है। कंपनी ने इसमें 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक जोड़ा है। साथ ही ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम को भी जोड़ा गया है। इसके फ्रंट व्हील में अपसाइड डाउन और रियर व्हील पर मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इसका फ्रंट व्हील 19 और रियर व्हील 17 इंच का दिया गया है।

स्पेक्सटीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300
इंजन299cc
पावर35bhp
टॉर्क28.5Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज32kmpl

धांसू इंजन देता है जानदार माइलेज

उधर, टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 बाइक के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 299cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 35bhp की ताकत और 28.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह मोटरसाइकिल लगभग 32kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है। हालांकि, इसकी माइलेज बाइक चलाने वाले पर निर्भर करती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories