TVS iQube Electric Scooter: 2025 की शुरुआत के साथ टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल में इजाफा होना स्टार्ट हो गया था। ऐसे में अगर आप इन दिनों किसी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाने की सोच रहे हैं। मगर बजट कम होने की वजह से परेशान हैं, तो आपको बता दें कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी समस्या का हल हो सकता है। टीवीएस ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद कम रनिंग कॉस्ट के साथ आता है। ऐसे में इसे इग्नोर करना काफी कठिन हो सकता है।
TVS iQube Electric Scooter को स्पेशल बनाते हैं थेफ्ट अलर्ट, पार्क असिस्ट फीचर
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इन दिनों रेंज पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है। मगर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे हाईटेक फीचर्स को शामिल किया गया है। इन दमदार खूबियों के दम पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाना काफी आसान और सुविधाजनक हो जाता है। टीवीएस ने इसमें थेफ्ट अलर्ट, पार्क असिस्ट, 32 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, बड़ा फुटबोर्ड, बड़ी और आरामदायक सीट, फॉल अलर्ट, IP67 रेटिंग के साथ AIS 156 वाटर रेसिसटेंस रेटिंग मिलती है। इसके अलावा वॉयस असिस्टेंस के साथ एलेक्सा, व्हीकल ट्रैकिंग और TFT टचस्क्रीन दी गई है।
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की हैरान करने वाली रनिंग कॉस्ट
फेमस टू व्हीलर मेकर टीवीएस ने TVS iQube Electric Scooter के बेस वेरिएंट में 2.2kWh की बैटरी दी है। यह सिंगल चार्ज पर 75KM की रेंज दे सकती है। साथ ही 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में लगभग 2 घंटे 45 मिनट का समय लगता है। यह स्कूटर सिर्फ 4.2 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार हासिल कर लेता है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही क्रैश डिटेक्शन फीचर की सुविधा भी मिलती है। टीवीएस ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट 0.18 पैसे बैठती है।

स्पेक्स | टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर |
बैटरी | 2.2kWh |
रेंज | 75KM |
टॉप स्पीड | 75KMPH |
चार्जिंग टाइम | 0 से 80 फीसदी (2घंटे 45 मिनट) |
0 से 40KMPH की रफ्तार | 4.2 सेकेंड |
TVS iQube Electric Scooter Price
वहीं, अगर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें, तो इसे 109434 रुपये एक्सशोरूम के साथ दिल्ली में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इसमें चार्जर और GST भी शामिल किया गया है। हालांकि, इस पर सब्सिडी लगाने के बाद इसका दाम कम होकर 94434 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रह जाता है।