रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमऑटोUltraviolette X47 Crossover इलेक्ट्रिक एडवेंचर टूरिंग बाइक ने किया बड़ा धमाका, अब...

Ultraviolette X47 Crossover इलेक्ट्रिक एडवेंचर टूरिंग बाइक ने किया बड़ा धमाका, अब इससे आगे कोई नहीं! रडार इंटेलिजेंस फीचर इसे बनाएगा सबसे खास; जानें प्राइस

Date:

Related stories

Ultraviolette X47 Crossover: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में देश की कंपनी अल्ट्रावायलेट ने काफी अच्छी पकड़ बना ली है। देसी दो पहिया वाहन कंपनी ने अब तक की सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावायलेट एक्स47 क्रॉसओवर को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को एडवेंचर टूरिंग स्टाइल में उतारा है। ऐसे में बाइक का लुक और खूबियां काफी हाईटेक हैं। साथ ही यह कंपनी की सबसे किफाएती इलेक्ट्रिक बाइक है। यही वजह है कि अल्ट्रावायलेट एक्स47 क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक बाइक की इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है।

अल्ट्रावायलेट एक्स47 क्रॉसओवर का दाम

कंपनी ने अल्ट्रावायलेट एक्स47 क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 2.74 लाख रुपये एक्सशोरूम बेंगलुरु रखी है। हालांकि, इस बाइक के पहले 1000 कस्टमर्स के लिए स्पेशल दाम 2.49 लाख रुपये एक्सशोरूम निर्धारित किया गया है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी डिलीवरी अक्तूबर 2025 से स्टार्ट होने की संभावना है।

Ultraviolette X47 Crossover की स्टाइलिंग और दमदार खूबियां

देसी टू व्हीलर कंपनी अल्ट्रावायलेट ने एक्स47 क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक बाइक में काफी यूनिक स्टाइल कॉम्बिनेशन दिया है। बाइक में एडवेंचर टूरिंग स्टाइल के साथ एक स्ट्रीट नेकेड का लुक भी देखने को मिलता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को F77 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। हालांकि, इसमें अलग फ्रेम और चेसिस का इस्तेमाल हुआ है। इलेक्ट्रिक बाइक को 3 कलर ऑप्शन में लाया है, इसमें लेजर रेड, एयरस्ट्राइक व्हाइट और शैडो ब्लैक रंगों को शामिल किया गया है।

इलेक्ट्रिक बाइक में अल्ट्रावायलेट एक्स47 क्रॉसओवर की चर्चा रडार इंटेलिजेंस फीचर की वजह से हो रही है। इसकी यूवी हाइपरसेंस रडार तकनीक ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, ओवरटेक अलर्ट और रियर कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स से लैस है। यही वजह है कि इसकी सड़क पर किसी भी वाहन के साथ टक्कर होने की संभावना काफी कम है। कंपनी ने इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड कैमरे भी जोड़े गए हैं, जो कि डैशकैम का भी काम करते हैं।

स्पेक्सअल्ट्रावायलेट एक्स47 क्रॉसओवर
बैटरी7.1kWh और 10.3kWh
रेंज211KM-323KM
पावर40bhp
टॉर्क100Nm
टॉप स्पीड145KMPH
एक्सलेरेशन पावर2.7 सेकंड में 0 से 60KMPH

अल्ट्रावायलेट एक्स47 क्रॉसओवर देती है धाकड़ रेंज

वहीं, अल्ट्रावायलेट एक्स47 क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक बाइक में 2 बैटरी विकल्प मिलते हैं। इसमें 7.1kWh और 10.3kWh बैटरी दी गई है। इसकी छोटी बैटरी 211KM की आईडीसी यानी इंडियन कंडीशन रेंज देती है। बड़ी बैटरी 323KM की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिकबाइक 2.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक जल्द ही लोगों की पहली पसंद बन सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories