शनिवार, नवम्बर 1, 2025
होमऑटोYamaha Tenere 700 2025: एडवेंचर बाइक्स के शौकीनों की हर डिमांड होगी...

Yamaha Tenere 700 2025: एडवेंचर बाइक्स के शौकीनों की हर डिमांड होगी पूरी! यामाहा की अपकमिंग मोटरसाइकिल धाकड़ खूबियों के साथ उड़ाएगी गर्दा, पढ़ें डिटेल

Date:

Related stories

Yamaha Tenere 700 2025: बाइक मार्केट में जब भी एडवेंचर मोटरसाइकिल की बात चलेगी, तो यामाहा का नाम जरूर लिया जाएगा। इसके पीछे की वजह साफ है कि यामाहा ने अपनी पावरफुल बाइक्स के जरिए दुनियाभर में ऐसी इमेज कायम की है कि अब लोग आंख बंद करके भी भरोसा कर लेते हैं। अगर आप किसी एडवेंचर टूरिंग बाइक का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दो पहिया वाहन निर्माता यामाहा जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक शक्तिशाली यामाहा एडवेंचर टूरिंग बाइक ला सकता है। इसकी कुछ लीक्स सामने आई हैं।

Yamaha Tenere 700 2025 की संभावित लॉन्च डेट

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि यामाहा टेनेरे 700 2025 बाइक जुलाई 2026 तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। दो पहिया निर्माता यामाहा ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं दी है।

यामाहा टेनेरे 700 2025 की अनुमानित कीमत कर सकती है हैरान

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी एडवेंचर-टूरिंग बाइक यामाहा टेनेरे 700 2025 का दाम आपको हैरान कर सकता है। कंपनी इसका एक्सशोरूम प्राइस 9 से 14 लाख रुपये के करीब तय कर सकती है।

आकर्षक स्टाइल और एडवांस फीचर्स बनाएंगे दीवाना

अगर आप एडवेंचर स्टाइल बाइक के दीवाने हैं, तो आपको अपकमिंग यामाहा टेनेरे 700 2025 काफी पसंद आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यामाहा की बाइक में क्वॉड सेटअप एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी डीआरएलएस के साथ इसे पूरी तरह से ऑफ रोडिंग के हिसाब से तैयार किया जाएगा। ऐसे में इस बाइक में कम बॉडीवर्क देखने को मिल सकता है। इसके साथ इसमें डिजिटल मीटर दिया जा सकता है, जिसमें राइडर्स को डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर की सुविधा मिल सकती है। साथ ही फ्यूल गैज भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एबीएस के साथ ड्यूल चैनल जोड़ा जा सकता है।

स्पेक्सयामाहा टेनेरे 700 2025 की लीक डिटेल्स
इंजन689cc
पावर72.4bhp
टॉर्क68Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल
माइलेज20kmpl

पावरफुल इंजन देगा धाकड़ माइलेज

वहीं, यामाहा की इस एडवेंचर टूरिंग बाइक में 689cc पैरेलल ट्विन इंजन मिल सकता है। यह 72.4bhp की पावर और 68Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आने की संभावना है। मोटरसाइकिल के फ्रंट व्हील में इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में इनवर्टेड फोर्क्स सस्पेंशन आने की उम्मीद है। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18 इंच के स्पोक व्हील्स आने का अनुमान है। यह बाइक लगभग 20kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories