8th Pay Commission: नए वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है, क्योंकि 7 महीने बीत चुके है, लेकिन अभी भी कमेटी गठन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है, हालांकि 8वें वेतन आयोग को लेकर यह कयास लगाए जा रहे है कि केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। चलिए आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की 8th Pay Commission लागू होने के बाद रेलवे कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी में कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
8th Pay Commission के तहत रेलवे कर्मचारियों की सैलरी में भारी उलटफेर की उम्मीद
8वें वेतन आयोग के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी में इजाफे की संभावना पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जल्द इसके कमेटी गठन को लेकर ऐलान हो सकता है, क्योंकि कमेटी गठन के बाद ही केंद्र सरकार 8th Pay Commission को लागू कर सकती है। वहीं अगर रेलवे कर्मचारियों की बात करें तो ग्रुप डी वाले कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी है, एक अनुमान के मुताबिक ग्रुप डी के कर्मचारियों की सैलरी 50 हजार रूपये से अधिक हो सकती है।
इसके अलावा अगर ग्रुप सी की मिनिमम सैलरी की बात करें तो ये 55 हजार तक बढ़ सकती है। वहीं ग्रुप बी के रेलवे कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 70 हजार तक हो सकती है, जो अभी 45 हजार के आसपास है। इसके अलावा ग्रुप के कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 1 लाख के पार पहुंच सकती है, इसके अलावा इनमे भत्ते अलग है, अगर इसे जोड़ दिया जाए तो सैलरी में और अधिक उछाल आने की उम्मीद है।
8वें वेतन आयोग के कमेटी गठन पर भी आई खुशखबरी
बीते कई महीने से केंद्रीय कर्मचारी इंतजार कर रहे है कि आखिर 8th Pay Commission के ऐलान के बाद अब कमेटी का गठन कब किया जाएगा, क्योंकि 7 महीने बीत चुके है, और जितने इसके गठन में देरी आएगी, उतना ही नए आयोग को लागू होने में देरी होगी। हालांकि इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, वहीं माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर इस कमेटी का गठन हो सकता है। बताते चले कि यह कमेटी ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी, साथ ही अन्य भत्तों पर भी मुहर लगेगी। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।