8th Pay Commission: 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में नए वेतन आयोग के तहत सवाल खड़े हो रहे है। बीते कई दिनों से यह चर्चाएं चल रही थी कि क्या 8th पे कमीशन में पेंशन में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी और क्या डीए में भी कोई बढ़ोतरी नहीं होगा? गौरतलब है कि इससे जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। हालांकि अब केंद्र सरकार की तरफ से इसे साफ कर दिया गया है कि नए वेतन आयोग के तहत डीए और पेंशन में किसी प्रकार की बढ़ोतरी होगी या नहीं। चलिए आपको बताते है इससे जुडी सभी अहम जानकारी।
सोशल मीडिया पर वायरल खबर ने उड़ाई केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की नींद
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमे कुछ सवालों के जवाब दिए गए है। पोस्ट में लिखा गया था कि नए नियम के अनुसार, पेंशनभोगी अब महंगाई भत्ता (डीए) में बढ़ोतरी या भविष्य के वेतन आयोगों के लाभों के लिए पात्र नहीं होंगे, जिनमें आगामी 8वें वेतन आयोग के लाभ भी शामिल हैं। वित्त अधिनियम 2025 में कहा गया है कि सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वित्तीय लाभों को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार नहीं होगी।
इसका अर्थ यह है कि आठवें वेतन आयोग के लाभ और दैनिक भत्ता (DA) में वृद्धि सेवानिवृत्त हो चुके लोगों पर लागू नहीं होगी। बता दें कि यह दोनों की खबरें झूठी है। इसी जानकारी खुद 8th पे कमीशन ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से शेयर की गई है। जिससमे उन्होंने सच्चाई बताई है।
केंद्र सरकार ने बता दी असल सच्चाई – 8th Pay Commission
बता दें कि वायरल पोस्ट पूरी तरह से गलत है। 8th पे कमीशन ने इससे जुड़ी जानकारी देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “केंद्र सरकार ने फिर स्पष्टीकरण दिया!! रजिस्टर्ड कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और वेतन आयोग के लाभों को रोकने की अफवाहें झूठी हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और वेतन आयोग के लाभों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गलत जानकारी न फैलाएं”। यानि यह साफ है कि केंद्र सरकार की तरफ से डीए और पेंशन में बढ़ोतरी को रोकने की बात झूठी है। बता दें कि इस खबर के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की टेंशन बढ़ गई थी। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इस खबर को झूठा करार दिया गया है।






