8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। बीते दिन केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। बता दें कि इसका इंतजार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स बहुत दिनों से कर रहे थे। इसी बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अभी तक कमेटी का गठन नहीं किया गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है 8वां वेतम आयोग साल 2028 तक लागू होने की उम्मीद की है। इसी बीच कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकाारी।
केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए बुरी खबर
केंद्रीय कर्माचारियों और पेंशनर्स को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। क्योंकि साल 2026 खत्म होने में महज 2 महीने का समय ही बच गया है, लेकिन अभी तक कमेटी गठन नहीं किया गया है। मालूम हो को की कमेटी गठन के बाद भी करीब 1.5 साल से 2 साल तक समय लग सकता है। यानि साल 2028 तक 8वां वेतन लागू होने की उम्मीद है। वहीं पहले ये खबर सामने आ रही थी कि साल 2026 से ही 8वां वेतन आयोग की सैलरी और पेंशन जुड़कर मिलेगी, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि यह 2028 तक जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
8th Pay Commission लागू होने से पहले कर्मचारियों की बढ़ी टेंशन
1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स 8वें वेतन आयोग के तहत कमेटी गठन का इंतजार कर रहे है। हालांकि अभी तक इसे लेकर सरकार की तरफ से किससी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि सरकार मिनिमम सैलरी और डीए को जोड़ने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो कहीं ना कहीं कर्मचारियों की सैलरी में कमी हो सकती है। लेकिन अब तक सरकार की तरफ से इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।
बताते चले कि कोई नया वेतन आयोग लागू होता है तो महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में समायोजित कर दिया जाता है और महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन शून्य से शुरू होता है। हालांकि इसे लिए कर्मचारियों और पेंशनर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।






