8th Pay Commission: 31 दिसंबर 2025 को 7वें वेतन आयोग कि अवधि समाप्त हो जाएगी। इससे पहले ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या 1 जनवरी 2026 से 8th पे कमीशन लागू हो जाएगा। हालांकि इसे लेकर केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है, जिसके बाद हलचल और तेज हो गई है। वहीं अब 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में यह सवाल उठने लगा है कि क्या डीए में किसी प्रकार की बढ़ोतरी होने जा रही है? मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा जनवरी और जुलाई में डीए में बढ़ोतरी की जाती है। अभी डीए 58 प्रतिशत है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
क्या 1 जनवरी 2026 में फिर बढ़ेगा डीए? 8th Pay Commission
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से 8th पे कमीशन को लेकर जानकारी दी गई थी कि आखिर यह लागू कब होगा। क्योंकि 31 दिसंबर 2025 को 7वां वेतन आयोग की अवधि समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या जनवरी 2026 में डीए लागू होगा और अगर हां तो कितने प्रतिशत तक लागू हो सकता है। बता दें कि अभी डीए 58 प्रतिशत है। वहीं कई मीडिया रिपोर्टस की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमे उलटफेर हो सकता है।
डीए एचआरए में भी हो सकता है बड़ा बदलाव
जानकारी के मुताबिक 8वां वेतन आयोग लागू होते ही मेट्रों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में HRA में वृद्धि की उम्मीद है। एचआरए की बात करें तो टियर-1 शहरों में सरकारी कर्मचारियों को अधिक किराया भत्ता मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर डीए की बात करें तो महंगाई भत्ता मुद्रास्फीति और जीवन-यापन की लागत की भरपाई करता है। जानकारी के मुताबिक मीनिमम सैलरी और डीए को मर्ज किया जा सकता है। हालांकि उसके लिए कर्मचारियों को केंद्र सरकार के ऐलान का इंतजार करना होगा, ताकि लोगों को उसका फायदा मिल सके। इसके अलावा भी कई भत्ते में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।
