बुधवार, अक्टूबर 8, 2025
होमख़ास खबरें8th Pay Commission के तहत दिवाली पर केंद्र सरकार करने जा रही...

8th Pay Commission के तहत दिवाली पर केंद्र सरकार करने जा रही है बड़ा खेला, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की बढे़गी टेंशन या मिलेगी खुशी? समझे समीकरण

Date:

Related stories

8th Pay Commission: नए वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में पिछले 9 महीने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर 8वें वेतन आयोग के तहत कमेटी का गठन कब किया जाएगा। इसी साल जनवरी में केंद्र सरकार की तरफ से नए वेतन आयोग का ऐलान किया गया था। माना जा रहा था कि जनवरी 2026 में इसे लागू कर दिया जाएगा, लेकिन यह मुमकिन नजर नहींं आ रहा है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि दिवाली के समय कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र सरकार बड़ी खुशखबरी दे सकती है। चलिए आपको बताते है इससे जु़ड़ी सभी अहम जानकारी।

दिवाली पर केंद्र सरकार करने जा रही है बड़ा खेला – 8th Pay Commission

केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग को लेकर दिवाली के आसपास कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। बता दें कि पिछले 9 महीने से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स इंतजार कर रहे कि आखिर कब तक इसके तहत कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि केंद्र दिवाली के आसपास कमेटी के गछन का ऐलान कर सरकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह साल खत्म होने की कगार पर है, और कमेटी गठन के बाद भी इसे लागू होने में गरीब 1.5 से 2 साल का समय लग सकता है। क्योंकि कमेटी 1 से 1.5 साल के भीतर रिपोर्ट तैयार करेगी, और फिर केंद्र की तरफ से उस रिपोर्ट का अध्यन किया जाएगा, इसके बाद जाकर 8वां वेतन आयोग अधिकारिक तौर पर लागू होगा।

वेतन संशोधन में देरी की असली वजह आई सामने

अगर 7वें वेतन आयोग की बात करें तो इसे भी लागू होने में 2 से 3 साल का समय लगा था। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि 8वां वेतन आयोग भी 2027 के आखिरी या 2028 के शुरूआत में लागू हो सकता है, क्योंकि अभी तरक कमेटी का गठन नहीं हुआ है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि वेतन बढ़ोतरी के लिए अभी केंद्रीय कर्मचारियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। इसके अलावा पेंशनर्स को भी पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

Latest stories