8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का नए वेतन आयोग को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है, बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल जनवरी में 8वें वेतन आयोग का ऐलान कर दिया था। हालांकि 7 महीने बीतने के बाद भी अभी भी कमेटी गठन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने आ रही है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि इसे लेकर राज्यसभा मे लिखित जानकारी दी गई थी। कमेटी गठन से पहले संबंधित विभागों से सलाह ली जा रही है। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की 8th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के कौन कौन सी चीजों को लाभ मिलेगा।
8th Pay Commission के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को क्या मिलेगा लाभ
गौरतलब है कि 8th Pay Commission लागू होने के पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, वहीं माना जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर 2.57 से 2.89 तक बढ़ सकता है। मिनिमम सैलरी में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, यानि 8वां वेतन तो लागू होते ही कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा कई अन्य भत्तों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। बता दें कि अभी कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, लेकिन मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर आधारित रिपोर्टों के अनुसार यह 59 प्रतिशत हो सकता है। यानि DA Hike में 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा कर्मचारियों को मिलने वाली अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कमेटी गठन को लेकर क्या है केंद्र सरकार की मंशा
बीते कई महीने से केंद्रीय कर्मचारी इंतजार कर रहे है कि आखिर 8th Pay Commission के ऐलान के बाद अब कमेटी का गठन कब किया जाएगा, क्योंकि 7 महीने बीत चुके है, और जितने इसके गठन में देरी आएगी, उतना ही नए आयोग को लागू होने में देरी होगी। हालांकि इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, वहीं माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर इस कमेटी का गठन हो सकता है। बताते चले कि यह कमेटी ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी, साथ ही अन्य भत्तों पर भी मुहर लगेगी। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।