8th Pay Commission: 31 दिसंबर 2025 को 7वां वेतन आयोग खत्म हो जाएगा और 1 जनवरी 2026 से नया वेतन यानि 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। हालांकि इसे अधिकारिक तौर पर लागू होने में करीब 18 से 24 महीने में लागू हो सकता है। इसी बीच केंद्रीय कर्मचारियों में मन में एक सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या 1 जनवरी 2026 से डीए मिलना बंद हो जाएगा, क्योंकि खबरें ये भी सामने आ रही है कि केंद्र सरकार डीए को जीरो करने की सोच रहा है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अब सवाल यह है कि 7वां वेतन आयोग खत्म होते ही डीए बंद हो जाएगा? चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी
क्या केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का रूक जाएगा डीए
केंद्रीय कर्मचारियों के मन में लगातार यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2026 से डीए नहीं मिलेगा। दरअसल 31 दिसंबर 2025 से 7वां वेतन आयोग खत्म होने जा रहा है और 8पे कमीशन लागू होगा। बता दें कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 58 प्रतिशित है। हालांकि डीए में जनवरी 2026 में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होने जा रहा है कि यानि कर्मचारियों को हर महीने डीए मिलता रहेगा और साथ ही वेतन और पेंशन में किसी प्रकार की कटौती होने की उम्मीद है। हालांकि अभी भी कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, जिनकी अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
8वां वेतन आयोग पर केन्द्र सरकार का क्या होगा अगला कदम?
लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए 8वां वेतन आयोग लागू करने पर बड़ा अपडेट दिया था। पंकज चौधरी ने बताया था कि 8वें वेतन आयोग को लागू करने की तारीख सरकार उचित समय पर तय करेगी। सरकार की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया कि आयोग की सिफारिशें स्वीकार होने के बाद उसके लिए जरूरी बजटीय प्रावधान किए जाएंगे।
ऐसे में ये लगभग तय है कि सरकार जल्द से जल्द 8वें वेतन आयोग को लागू कर केन्द्रीय कर्मचारियों और लाखों पेंशनर्स को तोहफा देना चाहती है। कर्मचारी संगठन और पेंशनर्स इस संबंध में आधिकारिक ऐलान के इंतजार में नजरें टिकाए हुए हैं। सबको इसका इंतजार है कि सरकार जल्द से जल्द 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर कर्मचारियों को तोहफा दे।






