सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAgra News: एक्सप्रेसवे, नई टाउनशिप से लेकर एयरपोर्ट तक, Yogi Adityanath कुछ...

Agra News: एक्सप्रेसवे, नई टाउनशिप से लेकर एयरपोर्ट तक, Yogi Adityanath कुछ इस तरह कर रहे है UP में विकास; इन शहरों को होगा फायदा; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Agra News: योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में लगातार उत्तर प्रदेश में विकास कार्य फुल स्पीड में है। मालूम हो कि यूपी में जबरदस्त निवेश हो रहा है, जिससे कई जिलों में तेजी से विकास हो रहा है। बता दें कि अभी हाल ही में Yogi Adityanath मेरठ में एक नई टाउनशिप बनाने का ऐलान कर दिया था, तो वहीं कल यूपी के सीएम ने आगरा में भव्य अटल पुरम टाउनशिप की आधारशिला रखी, जो पूरे 360 एकड़ में फैला हुआ है। यह विशाल शहरी विस्तार परियोजना आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शहरी विस्तार योजना के अंतर्गत विकसित की जाएगी, जो शहर के लिए एक आधुनिक और सुनियोजित भविष्य का वादा करती है। चलिए आपको बताते है इस टाउनशिप की खासियत।

आगरा में बनेगा नया टाउनशिप – Agra News

बता दें कि बीते दिन Yogi Adityanath ने आगरा में नई टाउनशिप की आधारशिला रखी, इस परियोजना की बात करें तो आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा विकसित यह परियोजना 36 वर्षों में अपनी पहली आवासीय योजना है और इसका लक्ष्य कम से कम 10000 परिवारों को आवास प्रदान करना है। यह टाउनशिप आगरा जिले के ककुआ और भांडई क्षेत्र में बन रही है और इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने अपना बचपन आगरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अपने पैतृक गांव बटेश्वर में बिताया था।

11 सेक्टरों में विभाजित, अटल पुरम टाउनशिप, जिसे तीन चरणों में विकसित किया जाएगा, की कुल लागत 1515.47 करोड़ रूपये आंकी गई है। इस योजना में 1,430 आवासीय भूखंड, 18 समूह आवास भूखंड और 96 गैर-आवासीय भूखंड शामिल हैं, साथ ही सामुदायिक केंद्रों, स्वास्थ्य सेवा और शैक्षिक सुविधाओं के लिए प्रावधान भी शामिल हैं।

Yogi Adityanath कुछ इस तरह कर रहे है UP में विकास

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। यूपी में 5 से अधिक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिससे प्रमुख राज्यों की कनेक्टिविटी यूपी के साथ बढ़ जाएगी। इसके अलावा जेवर में बन रहे एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट राज्य के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। इसके अलावा यूपी में जबरदस्त निवेश किया जा रहा है, जिससे अर्थव्यवस्था में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वही हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन किया। माना जा रहा है कि इस टाउनशिप के बनने के बाद मेरठ का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है

Latest stories