Air India Express: अगर आप भी नए साल या आने वाले दिनों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि विमान कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों के लिए न्यू ईयर गिफ्ट लेकर आया है। जिसमे 2000 से भी कम रूपये में घरेलू फ्लाइट टिकट मिल रही है। इसके अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट के दाम 5355 हो गए है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग नए साल या उसके बाद घूमने के लिए आते जाते है। ऐसे लोगों के लिए यह डील किसी बोनस से कम नहीं है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी
Air India Express का न्यू ईयर गिफ्ट
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक “एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (“एयरलाइन”) अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर एक विशेष ऑफर चला रही है, जो 28 दिसंबर 2025 को रात 12:00 बजे से 1 जनवरी 2026 को रात 11:59 बजे तक की गई बुकिंग के लिए मान्य है। यह ऑफर केवल एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट airindiaexpress.com या एयरलाइन के आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन (जिसे आगे “आधिकारिक बुकिंग चैनल” कहा गया है) के माध्यम से की जानी चाहिए”।
इन रूटों पर किराया होगा आधा
विमान कंपनी के मुताबिक यह ऑफर एक्सप्रेस लाइट और एक्सप्रेस वैल्यू के डायरेक्ट फ्लाइट किरायों पर लागू है और यह सेक्टर-विशिष्ट है, कुछ खास तारीखों पर लागू नहीं है।
यह ऑफर सीमित सीटों के साथ है और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। सीटें सीमित हैं और सभी तारीखों, फ्लाइटों या रूटों पर उपलब्ध नहीं हो सकती हैं। यदि इस ऑफर के लिए आवंटित सीटें बिक जाती हैं, तो बुकिंग के लिए उपलब्ध सभी सीटों पर सामान्य किराया लागू होगा।
यात्री कब तक कर सकेंगे विमान यात्रा
अगर घरेलू उड़ान सेवा की बात करें तो एक्सप्रेस वैल्यू के किराए ₹1950 से शुरू (करों और अन्य शुल्कों को छोड़कर) है। वहीं यात्रा की शुरूआत यात्री 12 जनवरी 2026 से 10 अक्टूबर 2026 तक कर सकेंगे। अगर इंटरनेशनल फ्लाइट के किराए की बात करें तो एक्सप्रेस वैल्यू के किराए ₹5355/- से शुरू (कर और अन्य शुल्कों को छोड़कर) है। वहीं 12 जनवरी 2026 से 31 अक्टूबर 2026 तक यात्री उड़ान सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे।
इसके अलावा यह मेंबर ऑफर आधिकारिक बुकिंग चैनल के माध्यम से की गई सेवाओं की बुकिंग पर लागू है। न्यूपास सदस्यों के लिए, www.airindiaexpress.com/loyalty पर “बैज और लाभ” अनुभाग में सूचीबद्ध संबंधित लॉयल्टी बैज के आधार पर मानक अर्निंग दरें लागू होंगी। यात्री और अधिक जानकारी के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेसव की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।






