Amrit Bharat Express Train: वंदे भारत ट्रेन के बाद अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बिहार को पांच नई Amrit Bharat Express Train की सौगात मिलने जा रही है, माना जा रहा है कि यह ट्रेन बिहार से देश के अन्य राज्यों के लिए चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। चलिए आपको इस लेख के माध्यम से बताते है बिहार के किन राज्यों से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है।
पटना समेत इन जिलों से चलेंगी 5 नई Amrit Bharat Express Train
यह कहना गलत नहीं होगा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आम लोगों की राजधानी से कम नहीं है। मालूम हो कि अमृत भारत ट्रेन देश के कई रूटों पर चलाई जा रही है, वहीं अब बिहार को जल्द 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है, जो विभिन्न राज्यों तक जाएंगी। जानकारी के मुताबिक पटना-दिल्ली, दरभंगा-बेंगलुरू, भागलपुर- अहमदाबाद, मोतिहारी-जयपुर, बेगूसराय-कोलकाता के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। इससे अन्य राज्यों से आने जानें वाले यात्रियों को काफी सुविधा प्राप्त होगी।
कब से शुरू होगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बिहार से चलने वाली इन 5 Amrit Bharat Express Train का परिचालन 31 जनवरी 2025 से शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि इन जिलों से परिचालन शुरू होने के बाद बिहार की ट्रेनों में लगातार भारी भीड़ का सामना करने वाले यात्रियों को इसका फायदा होगा और सफर और आसान हो सकेगा। सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन का किराया आम किराए जितना होता है।
ट्रेन में मिलती है यह खास सुविधाएं
बता दें कि Amrit Bharat Express Train में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा प्रदान की जाती है। जिसमे एलएचबी कोच, प्रत्येक सीट के पास मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, इसके अलावा बायो टायलेट की भी सुविधा प्रदान की गई है। रिपोर्टस के मुताबिक लंबी दूरी ट्रेनों में पैंट्री कार की भी सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि समय-समय पर यात्रियों को खाना पानी मिल सकें।