Thursday, May 22, 2025
Homeख़ास खबरेंAmrit Bharat Station Scheme के तहत PM Modi 100 से अधिक पुनर्विकसित...

Amrit Bharat Station Scheme के तहत PM Modi 100 से अधिक पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी ये हाईटैक फैसिलिटी; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Amrit Bharat Station Scheme: पीएम मोदी आज रेल प्रमियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है, दरअसल प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि इन स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसके तहत यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी, जिसमे हाईटैक वेटिंग रूम से लेकर, वॉशरूम समेत कई प्रकार की अधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि PM Modi अभी राजस्थान में है और Amrit Bharat Station Scheme के तहत 100 से अधिक पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

Amrit Bharat Station Scheme के तहत PM Modi यात्रियों को देंगे बड़ी सौगात

आपको बता दें कि PM Modi आज राजस्थान के दौरे पर है, जहां वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में Amrit Bharat Station Scheme 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

अमृत ​​भारत मिशन योजना का उद्देश्य स्टेशन भवनों को उन्नत बनाना, स्टेशन के माध्यम से शहर के दोनों ओर को जोड़ना, तथा स्टेशनों को बसों और मेट्रो जैसे अन्य परिवहन विकल्पों से जोड़ना है। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना की शुरुआत 2021 में हुई, जब गांधीनगर आधुनिकीकरण से गुजरने वाला पहला रेलवे स्टेशन बना, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित था।

103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी ये हाईटैक सुविधाएं

बता दें कि Amrit Bharat Station Scheme के तहत 103 स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है, जहां यात्रियों को कई प्रकार का आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिसमे प्रवेश और निकास द्वार, प्रतीक्षालय, शौचालय, प्लेटफॉर्म में सुधार किया गया है। इसके अलावा हां भी जरूरत होगी, वहां लिफ्ट, एस्केलेटर और मुफ्त वाई-फाई जैसी सुविधाएं जोड़ी गई है। यात्रियों की मदद के लिए बेहतर संकेत और सूचना प्रणाली को विकसित किया गया है।

कुछ स्टेशनों पर कार्यकारी लाउंज और व्यावसायिक बैठकों के लिए विशेष क्षेत्र बनाए गए है। सबसे खास बात यह है कि ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत कियोस्क पर स्थानीय उत्पाद बेचे जाएंगे और स्टेशनों को अधिक हरा-भरा और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे लोकल वेंडरों को भी फायदा होने की उम्मीद है।

Operation Sindoor के बाद पहली बार बोले PM Modi

राज्यसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों का धर्म पूछकर उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया। पहलगाम में गोलियां चलीं, लेकिन दर्द 140 करोड़ भारतीयों ने महसूस किया।

हर देशवासी ने एक जूट करके संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे’ और उन्हें अकल्पनीय सजा देंगे। हमारी सेनाओं के पराक्रम से हमने उस संकल्प को पूरा किया। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी। तीनों सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटनों के बल पर आ गया।”

Latest stories