Girl Dance Video: रातों-रात Social Media Star बनने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. वह अपनी वीडियो को कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जिसकी वजह से देखने वालों की नजर थम जाए और उनके फॉलोवर्स बढ़ जाएं. यही वजह है कि, इंटरनेट इस तरह के अतरंगी कंटेन्ट से भरा पड़ा है. आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. Instagram Reel एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की ‘लैला में लैला’ गाने के म्यूजिक पर Railway Station पर बेबाक होकर डांस कर रही है. जिस कारण आस-पास मौजूद यात्री बड़ी हैरानी से उसे देख रहे हैं. वहीं, इंटरनेट पर ये गर्ल डांस वीडियो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है.
Railway Station पर लड़की ने किया तूफानी डांस
इस Girl Dance Video को इस sahelirudra नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 31 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया था .
Viral Video में देखा जा सकता है कि, जींस-टॉप पहने एक लड़की दुनिया से बेखबर होकर रेलवे स्टेशन पर डांस करना शुरू कर देती है. ‘लैला मैं लैला’ गाने का म्यूजिक बज रहा है. लड़की के डांस स्टेप्स अच्छे हैं लेकिन, आस-पास खड़े हुए लोग उसे काफी हैरानी से देख रहे हैं. लड़की काफी बेबाक होकर डांस कर रही है. यही वजह है कि, रेलवे स्टेशन पर लड़की के इस डांस को देख लोग उसे बेशर्म कहने लगे हैं.
Girl Dance Video पर यूजर्स दे रहे तीखी प्रतिक्रियाएं
इस गर्ल डांस वीडियो पर 37000 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. यूजर्स अपनी प्रतिक्रियां में उसे काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक लिखता है, “इसे टैलेंट नहीं बेशर्मी कहते हैं”. दूसरा लिखता है, “जितनी भी गाली दो कम ही है इसके लिए”. तीसरा लिखता है, “इस बीमारी को कोई पागलखाने लेकर जाए”. वीडियो में यूजर्स की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.