Tuesday, April 29, 2025
HomeViral खबरViral Video: दबंगई! डंडा लेके गुंडा बन रहा था रिक्शा चालक, जब...

Viral Video: दबंगई! डंडा लेके गुंडा बन रहा था रिक्शा चालक, जब SUV से निकला मालिक तो पेंट हो गई गीली, देखें क्यों?

Date:

Related stories

Viral Video: रोड चलते चालकों के बीच झगड़ा होना आम बात है और आजकल जिस तरह लोगों का पारा चढ़ा रहता है छोटी छोटी बात पर नौबत कब हाथापाई तक पहुंच जाती है कुछ कहा नहीं जा सकता। रोड रेज की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही और इसमें नुकसान के अलावा कुछ हाथ भी नहीं लगता। आज हम जो Video लेकर आए है उसमें भी एक Suv चालक और ई रिक्शा चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है। ई रिक्शा वाला तुरंत गुंडागर्दी पर उतर आता है और रिक्शा में से डंडा निकाल लेता है। रिक्शा चालक सोचता है उसकी इस हरकत से कार चालक घबरा जाएगा पर यहां कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आता है। वायरल वीडियो के अंत तक देखने पर आपको बहुत मजा आएगा।

Viral Video में रिक्शा चालक की निकली इस तरह दबंगई

वायरल वीडियो में जब रिक्शा चालक कार की ड्राइवर सीट के पास डंडा दिखाकर धमका रहा होता है तभी कार की पिछली सीट से एक हट्टा कट्टा नौजवान उतरता है और फिर कुछ ऐसा होता है जो किसी से सोचा भी नहीं होगा। इस लड़के के गाड़ी से उतरते ही रिक्शा चालक दुम दबाकर भाग खड़ा होता है। दरअसल गाड़ी से उतरने वाले नौजवान के हाथ में राइफल नजर आ रही है और जैसे ही रिक्शा चालक राइफल देखता है वो अपना जान बचाकर भाग खड़ा होता है। यूजर्स को ये Viral Video देख काफी मजा आया और उन्होंने इसपर जमकर कमेंट्स भी किए है। अब ये वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा है या फिर ये सचमुच में हुआ है ये कहा नहीं जा सकता है।

वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स ले रहे जमकर रिक्शा चालक के मजे

युवक के हाथ में जो राइफल दिख रही है वो उसके पास कहां से आई ये जांच का विषय हो सकता है क्योंकि इस तरह के हथियार आम नागरिकों को रखने की इजाजत नहीं है। हो सकता है ये शख्स किसी फोर्स का बंदा हो पर फिलहाल इसपर कुछ साफ नहीं है। यूजर्स ने रिक्शा चालक के मजे लेते हुए कमेंट्स में लिखा है अब रिक्शा चालक कह रहा होगा कि भारी गलती हो गई। कुछ यूजर्स ने लिखा रिक्शा चालक जिस तरह भाग है उसकी हवा टाइट हो गई होगी। वैसे देखा जाए तो Viral Video देखकर लगता है झगड़े को रिक्शा चालक ने ही शुरू किया था , न वो डंडा लेकर गुंडई दिखाता तो शायद उल्टे पैर भागने की नौबत नहीं आती। एक्स पर इस वीडियो को घर के क्लेश अकाउंट से पोस्ट किया गया है और साथ ही इसे एक मीम की तरह पेश किया गया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories