Viral Video: मेकअप वाली मॉडर्न गर्लफ्रेंड लगभग सभी लड़कों को पसंद होती है लेकिन क्या हो जब इसी गर्लफ्रेंड की कोई लड़का घनघोर बेइज्जती कर दे? सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़का अपनी खूबसूरत मॉडर्न और फैशनेबल गर्लफ्रेंड की बेइज्जती कर रहा है, वह भी ऐसी -वैसी नहीं बल्कि ऐसी जिसे सुनने और देखने के बाद होश उड़ जाएंगे और देखने वालों को हंसी आ जाएगी. ये वीडियो काफी फनी है.
गर्लफ्रेंड की ब्यॉयफ्रेंड ने की घनघोर बेइज्जती
इस मजेदार Funny Video को बनाया तो कंटेंट क्रिएटर ने है .लेकिन इसे देखकर कई सारे लोग अपने आप से कनेक्ट कर रहे हैं.
Watch Video
इस वीडियो को arikkhan_and arikkhanvlogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है . Viral Video पर काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है. एक लड़की और लड़का बैठे होते हैं तभी लड़का बोलता है कि, तुम इतना मेकअप करती हो अपने गर्दन पर भी लगा लिया करो. दरअसल, लड़के को लगता है कि मेरी गर्लफ्रेंड ने इतना ज्यादा मेकअप किया हुआ है उसका चेहरा इतना सफेद हो रहा है लेकिन गर्दन काली हो रही है. जिसकी वजह से वह मेकअप और गर्दन को लेकर कमेंट कर देता है. यह सुनते ही लड़की की घनघोर बेइज्जती हो जाती है. उसे समझ नहीं आता कि क्या रिएक्ट करे तभी वह थप्पड़ मार देता है.
Viral Video देख हंस रहे यूजर्स
अब ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है ‘इसने खुद की मौत बुला ली है.’ दूसरा लिखता है ‘खेल गया’. तीसरा लिखता है ‘कम से कम उसने बुरा तो नहीं माना है’. इस राज वीडियो पर यूजर से कई सारे कॉमेंट्स और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.