Amrit Bharat Train: रेलवे बिहार में लगातार नई ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है, चाहे वह वंदे भारत ट्रेन हो या फिर अमृत भारत ट्रेन हो, बीते कुछ महीनों में बिहार में लोगों को कई नई ट्रेनें मिली है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि बिहार को एक नई Amrit Bharat Train मिलने जा रही है। इसी जानकारी खुद जेडीयू सांसद Sanjay Kumar Jha ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। अभी पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन का संचालन जारी है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बेहद कम दामों में यात्री आरामदायक सीट और कई आधुनिक सुविधाओं के साथ सफर कर सकेंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह ट्रेन आम लोगों की राजधानी और तेजस है।
दिवाली, छठ से पहले बिहार को मिलेगी एक और नई Amrit Bharat Train
जेडीयू सांसद Sanjay Kumar Jha ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी की जल्द सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई Amrit Bharat Train चलाई जा सकती है। सांसद साहब ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए जल्द शुरू होगी अमृत भारत ट्रेन। आज रेल भवन, नई दिल्ली में माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर, माँ जानकी की पावन प्राकट्य स्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में आगामी 8 अगस्त को होने वाले माँ जानकी के भव्य मंदिर के भूमि पूजन एवं कार्यारंभ कार्यक्रम के अवसर पर सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच एक अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने का आग्रह किया।
मुझे शेयर करते हुए खुशी है कि माननीय रेल मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये और आश्वस्त किया कि इस नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मैंने माननीय रेल मंत्री जी से मधुबनी एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी तथा यात्री सुविधाओं के विकास से जुड़ी जनता की प्रमुख मांगों की स्वीकृति के संबंध में भी आग्रह किया”। माना जा रहा है कि दिवाली, छठ से पहले बिहार को एक और नई अमृत भारत ट्रेन का तोहफा मिल सकता है।
कब से शुरू हो सकता है कि अमृत भारत ट्रेन का संचालन
जानकारी के मुताबिक जेडीयू सांसद Sanjay Kumar Jha ने सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई Amrit Bharat Train की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। वहीं माना जा रहा है कि अगस्त के आखिरी में या सितंबर की शुरूआत में नई ट्रेन चलाई जा सकती है। हालांकि तारीख को लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द इससे जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है। इसके साथ ही दिवाली, छठ में बिहार आने वाले लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि अभी पटना से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का संचालन जारी है। इस ट्रेन में एक भी एसी कोच शामिल नहीं है। वहीं मात्र 350 रूपये में यात्री पटना से दिल्ली के बीच सफर पूरा कर सकेंगे।