Amrit Bharat Train: पिछले कुछ महीनों में बिहार को लगातार अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है, सबसे खास बात है कि यह ट्रेन आम लोगों के लिए है। इसमे केवल स्लीपर और जनरल क्लास के कोच ही लगाए गए है। गौरतलब है कि बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होने है, इसी को देखते हुए रेलवे लगातार बिहारवासियों को ट्रेन की सौगात दे रही है। जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रेन मुजफ्फरपुर से हैदराबाद और दरभंगा से अजमेर के बीच चलेगी। मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग बिहार से हैदराबाद और अन्य जगहों के लिए काम करने के लिए जाते है। वहीं दरभंगा से राजस्थान के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो अपने आप में एक गेमचेंजर साबित होगा।
बिहार को मिलेगी दो और Amrit Bharat Train की सौगात
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को दो और नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। अगर दरभंगा अजमेर ट्रेन के रूट की बात करें तो सीतामढ़ी, नरकटियागंज, अजमेर शरीफ, होते हुए मदार जंक्शन तक चलेगी। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में बिहार से राजस्थान जानें वाले लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। बताते चले कि बड़ी संख्या में बिहार के लोग राजस्थान में काम के सिलसिले के लिए जाते है। बता दें कि अभी वर्तमान में उत्तर बिहार से सर्वाधिक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन लगातार जारी है। वहीं अब दो और नई अमृत भारत ट्रेन चलने से लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।
क्या होगा मुजफ्फरपुर हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन का रूट
अगर मुजफ्फरपुर अमृत भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो यह ट्रेन सुबह मुजफ्फरपुर से सुबह 10.40 मिनट पर खुलेगी। जो हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मनीकपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, नागपुर, सिरपुर, होते हुए हैदराबाद के चर्लपल्ली तक जाएगी। बीते कुछ महीनों में लगातार अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन की संख्याा बढ़ती जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रेलवे लगातार बड़ी खुशखबरी दे रहा है। इसके अलावा हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार में कई अन्य रेल लाइन की मंजूरी दी है, जिससे कनेक्टिविट और बढ़ेगी, और लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।