Home ख़ास खबरें गुड न्यूज! Howrah से इस राज्य के बीच दौड़ेगी Amrit Bharat Train,...

गुड न्यूज! Howrah से इस राज्य के बीच दौड़ेगी Amrit Bharat Train, 1655 किलोमीटर का सफर मात्र इतने घंटों में होगा पूरा; किराया जान नहीं होगा यकीन

Amrit Bharat Train: जल्द रेलवे हावड़ा से चेन्नई के बीच चलेगी नई Amrit Bharat Train चलाने की योजना बना रहा है। जिससे बड़ी संंख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है।

0
Amrit Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे आम लोगों के दिल की धड़कन मानी जाती है, बड़ी संख्या में भारत के लोग प्रतिदिन रेलवे का इस्तेमाल अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए करते है। जिसे देखते हुए सरकार आम लोगों के लिए ऐसी ट्रेने लेकर आई है, जिसमे किराया तो कम होगा लेकिन उनमे सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं होगी। जी हां हम बात कर रहे है Amrit Bharat Train के बारे में, बता दें कि यह ट्रेन देश के कई राज्यों में चलाई जा रही है, वहीं अब जल्द Howrah से Chennai के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है, हालांकि इसकी तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

हावड़ा से चेन्नई के बीच चलेगी नई Amrit Bharat Train

जानकारी के मुताबिक जल्द रेलवे हावड़ा से चेन्नई के बीच नई Amrit Bharat Train चलाने की योजना बना रहा है। बता दें कि दोनों रेलवे स्टेशन भारत के दो सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन होता है। वहीं इन दो स्टेशनों के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलने के बाद दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। मालूम हो कि यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है, वहीं करीब 1655 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन 26 घंटों में पूरा करेगी।

अमृत भारत ट्रेन का किराया जान खुशी से झूम उठेंगे

हावड़ा से चेन्नई के बीच चलने वाली इस नई अमृत भारत ट्रेन के किराए की बात करें तो मात्र 800 रूपये रहने की उम्मीद है यानि मात्र 800 रूपये में करीब 1655 किलोमीटर का सफर पूरा हो सकेगा। इसके अलावा इस ट्रेन में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी, लेकिन यह ट्रेन पूरी तरह से नॉन एसी है, यानि इस ट्रेन में एक भी बोगी एसी की नहीं है। हालांकि पैंट्री से लेकर यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

क्या होगा हावड़ा-चेन्नई Amrit Bharat Train रूट?

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी, हावड़ा से लगभग 22:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन लगभग 01:00 बजे चेन्नई पहुंचेगी। चेन्नई से वापसी की यात्रा 18:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन लगभग 20:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी, अगर इसके रूट की बात करें तो यह विशाखापत्तनम और खड़गपुर, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुडूर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

Exit mobile version